स्पोर्ट्स डेस्क23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी पहली जीत हासिल कर ली है। टीम ने कनाडा को 7 विकेट से हराया। न्यूयॉर्क के नसाउ क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को पाकिस्तान ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। कनाडा ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 106 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने 17.3 ओवर में 7 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया।
इस मैच में शानदार मोमेंट्स देखने को मिले। कनाडा के ओपनर आरोन जॉनसन ने इनिंग की पहली बॉल पर चौका लगाया। आमिर ने ड्रीम डिलीवर पर नवनीत को बोल्ड कर दिया। रिजवान का पुल करने की कोशिश में बैट टूट गया।
अब जानिये रिकार्ड्स के बारे में…पकिस्तान के लिए वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने के मामले में रिजवान ने बाबर की बराबरी कर ली। आरोन जॉनसन न्यूयॉर्क में पहले इनिंग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
PAK Vs CAN मैच के टॉप मोमेंट्स और रिकार्ड्स …
पारी की शुरुआत चौके के साथ
कनाडाई पारी की शुरुआत आरोन जॉनसन और नवनीत धालीवाल ने की। बॉलिंग करने के लिए शाहीन आए। जॉनसन ने ऑफ स्टंप पर लोअर फुल टॉस बॉल को ड्राइव किया, बॉल बॉउंड्री के बाहर गई। अगली बॉल शाहीन ने जॉनसन को लेग स्टंप पर फुल टॉस डाली, जॉनसन ने फ्लिक किया। बॉल मिडविकेट की तरफ चार रन के लिए गई।

आरोन जॉनसन ने 52 रन की पारी खेली।
आमिर की ड्रीम डिलीवरी
कनाडा के पारी की तीसरे ओवर में आमिर ने नवनीत धालीवाल को मिडिल स्टंप पर गुड लेंथ की बॉल डाली। डिफेंस करने के प्रयास में नवनीत बॉल मिस कर गए और गेंद सीधा स्टंप में जा लगी। आमिर की यह बॉल स्विंग करते हुए अंदर के तरफ आई थी।

आमिर ने 4 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट लिए।
फखर ने कैच छोड़ा
जॉनसन शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने हारिस रउफ की बॉल को हवा में खेला। फखर ने मिड विकेट से पीछे की ओर दौड़ लगाई लेकिन गेंद तक पहुंच ही नहीं पाए। फखर के उंगली पर गेंद लगकर गिर गई। फखर ने कैच का मौका गंवाया।

कैच का प्रयास करते फखर जमान।
जॉनसन ने सिक्स लगाकर फिफ्टी पूरी की
पारी के 13वें ओवर इमाद वसीम बॉलिंग कर रहे थे, जॉनसन 45 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। जॉनसन ने सीधा शॉट खेला। बॉल सिक्स के लिए गई। जॉनसन का अर्धशतक पूरा हुआ।

आरोन जॉनसन फिफ्टी लगाकर सेलिब्रेट करते हुए।
नवनीत ने दिया जीवनदान
पाकिस्तान की पारी का चौथा ओवर जेरेमी गॉर्डन लेकर आए। सईम अयूब स्ट्राइक पर थे। जेरेमी गॉर्डन की बैक ऑफ लेंथ बॉल को सईम अयूब ने फाइन लेग पर खेला। वहां पर खड़े नवनीत धालीवाल ने आसान सा मौका गवां दिया।

फाइन लेग पर नवनीत धालीवाल ने कैच छोड़ा।
रिजवान का बैट टूटा
छटवें ओवर में जेरेमी गॉर्डन ने शार्ट ऑफ लेंथ बॉल डाली। रिजवान ने पुल करने का प्रयास किया। बॉल, बैट के निचले हिस्से पर लगी और रिजवान का बैट टूट गया।

मो. रिजवान ने 53 रन की पारी खेली।
मोमेंट्स के बाद अब जानिए मैच के रिकार्ड्स
न्यूयॉर्क में पहले बैटिंग करते हुए हाईएस्ट स्कोर
टी-20 वर्ल्ड कप में 2024 के नसाउ इंटरनेशनल स्टेडियम में पहले बैटिंग करते हुए किसी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज आरोन जॉनसन बन गए है। उन्होंने आज के मैच में 52 रन की पारी खेली।

टी-20 इंटरनेशनल में कनाडा के लिए सबसे ज्यादा फिफ्टी
टी-20 इंटरनेशनल में कनाडा के सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने के मामले में आरोन जॉनसन ने नवनीत धालीवाल को पीछे छोड़ दिया है। अब आरोन जॉनसन की टी-20 इंटरनेशनल में 8 फिफ्टी हो गई है।

टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा फिफ्टी (ओपनर)
टी-20 इंटरनेशनल में किसी भी ओपनर बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने के मामले में रिजवान सबसे आगे निकल गए है। उन्होंने भारत के रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा है। 71 इनिंग में रिजवान ने 30 फिफ्टी लगाई है। जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 118 इनिंग में 30 फिफ्टी लगाई है।

टी-20 वर्ल्ड कप में पकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा फिफ्टी
टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए रिजवान ने कप्तान बाबर आजम की बराबरी कर ली है। बाबर आजम ने टी-20 वर्ल्ड कप में 5 फिफ्टी लगाई है। जबकि आज रिजवान ने 53 रन की पारी खेलकर उनकी बराबरी कर ली है।

टी-20 वर्ल्ड कप में बॉल के हिसाब से स्लोएस्ट फिफ्टी
टी-20 वर्ल्ड कप में बॉल के हिसाब से हाफसेंचुरी लगाने के मामले में मो. रिजवान पहले नंबर पर आ गए है। उन्होंने आज कनाडा के खिलाफ 53 बॉल पर 53 रन बनाए।


