18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

वेबसीरीज ‘द ट्रायल’ में काजोल की को-स्टार रह चुकीं एक्ट्रेस नूर मालाबिका दास पिछले दिनों मुंबई में अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गईं। उनकी लाश पंखे से लटकी हुई मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने सुसाइड का अंदेशा जताया था।
अब उनकी फैमिली ने उनके निधन पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि मालाबिका डिप्रेशन में थीं और वो फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर से भी खुश नहीं थीं।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में नूर की चाची आरती दास ने कहा कि नूर बड़ी उम्मीदें लेकर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने गई थी। वो अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत भी कर रही थी लेकिन कहीं न कहीं अपने अचीवमेंट्स से खुश नहीं थी। शायद इसी वजह से उसने इतना भयानक कदम उठा लिया।

माता-पिता और अन्य फैमिली मेंबर्स के साथ मालाबिका (दाएं से पहली)
परिवार ने नहीं किया अंतिम संस्कार
6 जून को नूर की बॉडी उनके लोखंडवाला अपार्टमेंट में मिली थी। उनके पड़ोसियों ने फ्लैट से बदबू आने की शिकायत पुलिस से की थी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बॉडी को तुरंत पोस्टमार्टम के लिए एक अस्पताल में भेज दिया था।
इस दौरान नूर के घरवालों से संपर्क किया गया था लेकिन कोई संपर्क नहीं हो पाया जिसके बाद एक NGO की मदद से पुलिस ने 9 जून को उनका अंतिम संस्कार कर दिया था।
AICWA ने की जांच की मांग
ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखकर नूर की डेथ के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की मांग की है। AICWA ने अपने पत्र में गुजारिश की है कि नूर की मौत का सच सामने लाने के लिए पुलिस सारे पहलुओं की जांच करे।

नूर मौत से एक दिन पहले तक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थीं।
असम की रहने वाली थीं नूर
32 साल की मालाबिका असम के करीमगंज की रहने वाली थीं। उन्होंने ‘सिसकियां’, ‘तीखी चटनी’ और ‘चरमसुख’ जैसी उल्लू एप पर स्ट्रीम होने वाली बोल्ड वेब सीरीज में काम किया था। दो हफ्ते पहले तक उनका परिवार उनके साथ मुंबई में रह रहा था लेकिन फिर वो गांव वापस लौट गए।