45 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्माइली सूरी लंबे समय बाद एक्टिंग की दुनिया में वापसी कर रही हैं। वे जल्द ही वेब सीरीज हाउस ऑफ लाइज के जरिए सालों बाद अपना एक्टिंग कमबैक करने जा रही हैं।
एक इंटरव्यू में स्माइली ने अपने करियर के उतार-चढ़ावों और भट्ट परिवार के बीच अनबन के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि वो इतने बुरे दौर में पहुंच चुकी थीं कि उनके अकाउंट में केवल दो रुपए बचे थे।
स्माइली ने पूजा भट्ट पर लगाए आरोप
स्माइली ने कहा, पूजा ने मुझे फिल्म हॉलिडे से निकलवा दिया था जिसके बाद मुझे कलयुग मिली। उस दौरान मैं डिप्रेशन से गुजर रही थी। फिल्म हॉलिडे से निकाले जाने के बाद जब मैं सेट से घर पहुंची तो मैंने खुद को कमरे में बंद कर लिया था।उसके बाद भट्ट साहब(महेश भट्ट) ने मुझे कलयुग में काम दिया लेकिन उसके बाद उन्होंने कोई फिल्म ऑफर नहीं की क्योंकि उन्हें अपनी बेटी (पूजा) का कहना मानना था।
फिल्में न मिलने पर झेले फाइनेंशियल क्राइसिस
स्माइली ने बताया कि काम न मिलने से उन्हें पैसों की तंगी होने लगी। स्माइली बोलीं। मेरे बैंक अकाउंट में केवल दो रुपए बचे थे। जब मैं पोल डांसिंग सिखने के लिए सिंगापुर गई तो मेरे पास एक हजार डॉलर में पोल खरीदने के पैसे नहीं थे। वो ऐसा दौर था जब मेरे पास पैसा नहीं बचा। मैं हिसाब लगाती थी कि अगर मैं चार दिन खाना नहीं खाऊं तो शायद मैं वो पोल ले पाऊंगी और फिर मैंने वही किया था। कुछ दिन मैंने केवल कॉफी पीकर और केले खाकर गुजारे थे।
‘कलयुग’ से किया था बॉलीवुड डेब्यू
स्माइली फिल्म डायरेक्टर मोहित सूरी की बहन हैं। इसके अलावा वो आलिया और पूजा भट्ट की कजिन भी हैं। स्माइली ने 2005 में आई फिल्म ‘कलयुग’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था जो कि बॉक्स-ऑफिस पर सफल रही थी। इसके बाद स्माइली को फिल्मों में काम नहीं मिला और वो प्रोफेशनल पोल डांसर बन गईं।
स्माइली ‘ये मेरा इंडिया’ फिल्म में नजर आईं, जिसमें उनके साथ अनुपम खेर और सीमा बिश्वास थे। ये फिल्म कुछ खास नहीं चली। इमरान हाशमी स्टारर फिल्म ‘क्रुक’ में भी स्माइली ने छोटी-सी भूमिका निभाई थी। स्माइली सीरियल ‘जोधा-अकबर’ के अलावा टीवी रियलिटी शो ‘नच बलिए-7′(2015) में भी नजर आ चुकी हैं।