Redmi 13C 5G को पिछले साल भारत में मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ SoC और 50-मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया गया था। अब खबर है कि Xiaomi का सब ब्रांड रेडमी Redmi 13C 5G का सक्सेसर लाने की तैयारी कर रहा है। अपकमिंग रेडमी स्मार्टफोन की लॉन्च की डिटेल अभी सामने नहीं आई हैं, लेकिन हाल ही में इस फोन को IMEI डेटाबेस में चार मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। इस लिस्टिंग से फोन के भारत में आने का संकेत मिलता है।
Redmi 14C 5G को IMEI वेबसाइट पर देखा गया
GizmoChina की एक रिपोर्ट के अनुसार, Redmi 14C 5G को IMEI डेटाबेस पर चार मॉडल नंबरों – 2411DRN47G, 2411DRN47R, 2411DRN47I और 2411DRN47C के साथ लिस्ट किया गया है। कहा जा रहा है कि मॉडल नंबर में ‘G’ वर्ड ग्लोबल के लिए है, जो फोन की अंतरराष्ट्रीय बाजारों में फोन की उपलब्धता की ओर इशारा करता है। रेडमी के आर, आई और सी के साथ आने वाले मॉडल नंबर वाले फोन का जापान, भारत और चीन के बाजारों में लॉन्च होना संभावित है।
Redmi 14C 5G जापान बाजार में लॉन्च होने वाला पहला Redmi C-सीरीज़ हैंडसेट हो सकता है। उम्मीद है कि Redmi 14C 5G फोन फीचर्स के मामले में Redmi 13C 5G का अपग्रेडड फोन होगा।
Redmi 13C 5G की कीमत और स्पेसिफिकेशन
Redmi 13C 5G का 4GB + 128GB वैरिएंट पिछले साल दिसंबर में 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। वहीं 6GB + 128GB और 8GB + 256GB वैरिएंट की कीमत क्रमशः 11,499 और 13,499 रुपये।
Redmi 13C 5G में 6.74-इंच HD+ (1,600 x 720 पिक्सल) LCD डिस्प्ले है, जिसकी अधिकतम रिफ्रेश रेट 90Hz और टच सैंपलिंग रेट 180Hz है। यह मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ SoC पर चलता है और 8GB तक LPDDR4X रैम और 256GB UFS2.2 इंटरनल स्टोरेज प्रदान करता है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। सेल्फी को 5-मेगापिक्सल के फ्रंट-फेसिंग कैमरे द्वारा कंट्रोल किया जाता है। फोन में 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।