DEE Development IPO: पाइपिंग सॉल्यूशंस प्रोवाइडर DEE डेवलपमेंट इंजीनियर्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को गुरुवार को ऑफर के दूसरे दिन 8.99 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार 418 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री में 1,49,44,944 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 13,42,84,887 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 21.71 गुना सब्सक्रिप्शन मिला जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी को 8.41 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) हिस्से को 16 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला। आईपीओ में 325 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए गए है। इसमें 45,82,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी शामिल है।
ग्रे मार्केट में तगड़ा रिस्पॉन्स
DEE डेवलपमेंट इंजीनियर्स आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 193-203 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। वहीं, ग्रे मार्केट का प्रीमियम 98 रुपये है। इस तरह शेयर की लिस्टिंग 301 रुपये पर होने की उम्मीद है। यह आईपीओ के 48.28% प्रीमियम को दिखाता है। आपको बता दें कि DEE डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 125 करोड़ रुपये से थोड़ी अधिक रकम जुटाई थी। एंकर निवेशकों में एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, कोटक महिंद्रा ट्रस्टी, आदित्य बिड़ला सन लाइफ ट्रस्टी, एलआईसी म्यूचुअल फंड, पाइनब्रिज ग्लोबल फंड्स, ट्रू कैपिटल, सिटीग्रुप, मॉर्गन स्टेनली और सोसाइटी जेनरल शामिल हैं।
क्या होगा पैसे का
DEE डेवलपमेंट इंजीनियर्स आईपीओ की कमाई से कंपनी वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करेगी। इस कमाई से कंपनी 75 करोड़ रुपये खर्च करेगी। कंपनी लोन चुकाने के लिए 175 करोड़ रुपये और शेष रकम सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए खर्च करने जा रही है।
कंपनी के बारे में
1988 में स्थापित कंपनी DEE डेवलपमेंट इंजीनियर्स एक इंजीनियरिंग कंपनी है। यह इंजीनियरिंग, प्रोक्युमेंन्ट और मैन्युफैक्चरिंग के माध्यम से ऑयल और गैस, न्यूक्लियर, केमिकल सहित पावर और अन्य उद्योगों के लिए विशेष प्रक्रिया पाइपिंग सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है। 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त नौ महीनों के दौरान कंपनी ने 380.23 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ 14.34 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हासिल किया। वित्त वर्ष 2023 के लिए कंपनी का नेट प्रॉफिट 614.32 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ 12.97 करोड़ रुपये रहा।