- Hindi News
- National
- Jammu And Kashmir | Kathua And Doda Encounter News Suspected Pak Terrorist Killed
कठुआ53 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कठुआ से 60 किमी दूर सैदा सोहल गांव में सुरक्षाबल रात भर से सर्च ऑपरेशन में जुटे हैं।
जम्मू-कश्मीर के रियासी में श्रद्धालुओं की बस पर हमले के 48 घंटे के भीतर आतंकियों ने मंगलवार 11 जून को कठुआ के सैदा सोहल गांव में एक घर पर हमला कर दिया। इस हमले में एक नागरिक घायल हो गया।
फायरिंग सुनकर सुरक्षाबलों ने गांव काे घेर लिया और एनकाउंटर शुरू हो गया। इस दौरान आतंकवादी ने ग्रेनेड फेंकने की कोशिश की और गोलीबारी में मारा गया। दो और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।
उधर, डोडा में आतंकवादियों ने चत्तरगला दर्रे में पुलिस और राष्ट्रीय राइफल्स की जॉइंट पार्टी पर फायरिंग कर दी थी। ये सभी आतंक विरोधी अभियान के तहत सर्च ऑपरेशन के लिए गए थे। सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ जारी है।
इससे पहले, 9 जून को रियासी में आतंकियों ने श्रद्धालुओं को ले जा रही बस पर हमला किया था। इसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी।

अधिकारियों ने बताया मारे गए आतंकवादी के कब्जे से एक AK राइफल और एक बैग बरामद किया गया है।
आतंकी एक घर में जबरन घुसे थे
जम्मू के ADG आनंद जैन ने भास्कर को बताया कि शाम करीब 7.45 बजे 2-3 आतंकी कठुआ के सैदा सोहल गांव में दिखे थे। ये लोग जबरन एक घर में घुस आए और पानी मांगा। जैन ने ये भी बताया कि घर में उस वक्त पिता और उनका बेटा था। ये दोनों घर से भागे तो आतंकियों ने उन पर गोलियां चलाईं। इसके बाद पुलिस एक्शन में आई और एक आतंकी को मार दिया। बाकी आतंकियों को घेर लिया गया है। ऑपरेशन जारी है।
घटना के बारे में और जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि ग्रामीणों को पानी की तलाश कर रहे आतंकवादियों पर शक हुआ और उन्होंने उन पर दरवाजे बंद कर दिए, जबकि कुछ ने शोर मचाया। इससे आतंकवादी घबरा गए और हवा में और पास से गुजर रहे एक ग्रामीण पर भी गोलियां चला दीं।
रियासी हमले के संदिग्ध का स्केच जारी, 20 लाख इनाम

रियासी पुलिस ने पौनी इलाके में रविवार को यात्री बस पर हुए हमले में शामिल आतंकियों की जानकारी देने वाले को 20 लाख रु. का इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ के आधार पर एक संदिग्ध आतंकी का स्केच जारी किया है।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह बोले- हम प्रशासन और पीड़ित के लगातार संपर्क में
उधमपुर से सांसद जितेंद्र सिंह ने X पर एक पोस्ट में लिखा- मैं अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक हीरानगर सेक्टर के सैदा गांव में एक घर पर हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर कठुआ के डीसी (उपायुक्त) राकेश मिन्हास और एसएसपी कठुआ अनायत अली चौधरी के भी संपर्क में हूं। जिस घर पर हमला हुआ था, उसका मालिक (नाम का खुलासा नहीं किया जाएगा) भी मोबाइल फोन पर संपर्क में है। संयुक्त पुलिस और अर्धसैनिक अभियान चल रहा है।
वैष्णो देवी रूट की हर बस में अब दो सुरक्षाकर्मी तैनात हुए
भास्कर रिपोर्टर मुदस्सिर कुल्लू के मुताबिक रियासी आतंकी हमले के बाद सुरक्षा के खास कदम उठाए जा रहे हैं। रियासी से कटरा के 30 किलोमीटर मार्ग पर सुरक्षाबलों की संख्या बढ़ा दी गई है। साथ ही इस रूट पर चलने वाली हर बस में दो सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। एक वरिष्ट पुलिस अधिकारी ने बताया है कि रियासी से कटरा के बीच पहले से पांच जगहों पर बैरक बने हैं। अब पांच और जगहों पर बैरक बनाए जा रहे हैं।

दो दिन में हुए 2 हमलों के बाद सुरक्षाबल हर गाड़ी की तलाशी ले रहे हैं।
यात्रियों को भी सावधानी बरतने की सलाह
जांच एजेंसियों का कहना है कि हमला श्री माता वैष्णो देवी यात्रा बाधित करने और तीर्थ यात्रियों में डर पैदा करने के इरादे से किया गया था। इसलिए यात्रियों को भी यात्रा के दौरान सावधानी रखने की सलाह दी गई है। इसमें रात में यात्रा करने से बचना, जंगलों के पास न रुकना और केवल आवासीय क्षेत्रों में ठहरना शामिल है।
इसके अलावा श्री अमरनाथ यात्रा की तरह वाहनों और यात्रियों को ट्रैक करने के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) से टैग करने पर भी विचार किया जा रहा है।

