Sign Up to Our Newsletter

Be the first to know the latest updates

जन जन की आवाज 
जन जन की आवाज 
जॉब – एजुकेशन

प्राइवेट नौकरी: TechXR में टीम लीड की वैकेंसी, ऑपरेशन टीम को हैंडल करना होगा, ग्रेजुएट करें अप्लाय, मल्टिपल जॉब लोकेशन

  • Hindi News
  • Career
  • Vacancy For Team Lead In TechXR, Will Have To Handle Operations Team, Graduates Can Apply, Multiple Job Locations

4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

TechXR इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड ने टीम लीड की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। यह वैकेंसी ऑपरेशन डिपार्टमेंट में है। इस पद पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट पर कस्टमर रिलेशनशिप को मैनेज करने और टीम को हैंडल करने की जिम्मेदारी होगी।

रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी :

  • सेंटर मैनेजमेंट।
  • कस्टमर रिलेशनशिप।
  • टीम हैंडलिंग।
  • क्राउड एंगेजमेंट एक्टिविटीज।
  • सेल्स ट्रेनिंग और पिचिंग प्रोसेस को इंप्लिमेंट करना।
  • पीरियॉडिक और डेली रिपोर्ट को मॉनिटर और सबमिट करना।
  • सभी प्रकार की एक्टिविटीज और ऑपरेशन को सुपरवाइज करना।

वैकेंसी की संख्या :

  • इसके लिए 5 पोस्ट पर वैकेंसी है।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • कैंडिडेट के पास किसी भी स्ट्रीम में बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए।

एक्सपीरियंस :

  • कस्टमर हैंडलिंग/टीम हैंडलिंग/इवेंट मैनेजमेंट या टीम लीड/असिस्टेंट मैनेजर के रूप में 2 से ज्यादा सालों का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए।

जरूरी स्किल्स :

  • स्ट्रांग कम्युनिकेशन और इंटरपर्सनल स्किल्स होनी चाहिए।
  • कॉन्फिडेंसिएलिटी बनाए रखने और सेंसिटिव इंफॉर्मेशन को हैंडल करने की क्षमता होनी चाहिए।
  • माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस सुइट्स में कुशलता होनी चाहिए।
  • एक्सीलेंट ऑर्गनाइजेशनल स्किल्स होनी चाहिए।

सैलरी स्ट्रक्चर :

  • इस पोस्ट पर सिलेक्ट हुए कैंडिडेट्स को 30 हजार रुपए प्रतिमाह तक सैलरी मिलेगी।

जॉब लोकेशन :

  • इस पोस्ट की जॉब लोकेशन उज्जैन (मध्यप्रदेश) और वाराणसी (उत्तर प्रदेश) है।

कैसे करें अप्लाई :

  • इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट career@techxr.co पर अपना अपडेटेड CV मेल कर सकते हैं।
  • इसके अलावा, 9109167392/9109167377/9109167369 पर अपना CV व्हाट्सअप करके इस पोस्ट के लिए अप्लाय कर सकते हैं।

कंपनी के बारे में :

  • TechXR इनोवेशन्स प्राइवेट लिमिटेड एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी है। यह लोगों के लिए एक स्मार्टफोन बेस्ड AR-VR लर्निंग टूल प्रोवाइड करती है। TechXR ने अपना खुद का XR कंट्रोलर लॉन्च किया है, जो वर्चुअल रिएलिटी इंवायरमेंट में 6DoF मूवमेंट की सुविधा देता है। इस कंट्रोलर को अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट करके आप अपनी AR-VR दुनिया को एक्सपीरियंस कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our expertise, as well as our passion for web design, sets us apart from other agencies.

Get Latest Updates and big deals

    Our expertise, as well as our passion for web design, sets us apart from other agencies.

    Khabar Today News @2024. All Rights Reserved.

    Designed & Developed by Aurelius Infotech.