दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में एक दिल दहलाने वाले मर्डर को अंजाम दिया गया. मारने वाले ने बर्गर किंग रेस्टॉरेंट में बैठे एक शख्स पर गोलियों की बरसात कर दी. शख्स की मौत मौका ए वारदात पर हो गई. हत्या के कुछ घंटों बाद हिमांशु भाऊ और नवीन बाली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए कत्ल की जिम्मेदारी ली और कहा कि उन्होंने अपने साथी शक्ति दादा की हत्या का बदला लिया है. मृतक के साथ घटना के वक्त एक जानकार महिला भी थी अब पुलिस उसका भी पता लगाने की कोशिश कर रही है जो घटना के बाद से गायब हो गयी है.
वहीं, इस मामले में हिमांशु भाऊ ने सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को डालकर सनसनी फैला दी है. दिल्ली पुलिस मृतक का इतिहास खंगाल रही है कि वह किस गैंग से जुड़ा है. बता दें कि हिमांशु भाऊ विदेश में छिपा बैठा है और इस वक्त लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार गैंग का विरोधी गैंग है.
मंगलवार रात करीब साढ़े 9 बजे के आसपास कुछ हमलावरों ने बर्गर किंग के आउटलेट में घुसकर एक शख्स पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दी. सूत्रों के अनुसार मौके पर कम से कम 10 से 15 राउंड फायर किए गए. शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. अब बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड में हिमांशु भाऊ का हाथ है जिन्होंने सोशल मीडिया पर इस बारे में पोस्ट करके दावा किया है कि उन्होंने अपने साथी शक्ति भाऊ की मौत का बदला लिया है. हिमांशु भाऊ की इस वायरल पोस्ट के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल समेत कई एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं.
दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक शख्स के पास से कोई भी ID कार्ड और पर्स नहीं मिला है न ही कोई फोन मिला है जिससे पुलिस को पहचान करने में काफी ज्यादा मुश्किल हो रही है.
पुलिस मृतक शख्स की पहचान करने में जुटी हुई है बर्गर किंग में लगे तमाम सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है, क्योंकि पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है जिस समय ये हादसा हुआ है, उस समय जितने भी लोग बर्गर किंग मे स्टाफ वाले अन्य कस्टमर मौजूद थे उन सभी के स्टेटमेंट रिकॉर्ड किए जा हैं.
पुलिस ने इस मामले में 302 यानी हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और कई टीमों का गठन किया जा चुका है. आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. दूसरी तरफ पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच करने में जुटी है. (रिपोर्टर दीपक का भी इनपुट)
Tags: Crime News, Delhi news, Gang war, Instagram Post, Lawrence Bishnoi, Social Media Viral
FIRST PUBLISHED : June 19, 2024, 12:57 IST