7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इस रविवार 23 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी करने जा रही हैं। जब से उनकी शादी की खबरें सामने आई हैं, तभी से यह भी चर्चा है कि साेनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा और परिवार के बाकी सदस्य इस शादी से खुश नहीं हैं।
कई रिपोर्ट्स में तो यह तक कहा गया कि शत्रुघ्न बेटी की शादी अटैंड नहीं करेंगे। हालांकि, अब एक इंटरव्यू में एक्टर ने इन खबरों पर विराम लगा दिया है।

शत्रुघ्न ने कहा कि वो अपनी बेटी की ताकत बनकर खड़े हुए हैं।
मेरी बेटी को अपना पार्टनर चुनने का हक है: शत्रुघ्न
जूम को दिए एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न ने कन्फर्म किया कि वो बेटी की शादी जरूर अटैंड करेंगे। वेटरन एक्टर ने यह भी कहा कि उनकी बेटी को अपना पार्टनर चुनने का हक है और जहीर के साथ उनकी जोड़ी अच्छी लगती है।
इंटरव्यू में शत्रुघ्न ने कहा, ‘मुझे बताइए, यह किसकी लाइफ है? यह मेरी इकलौती बेटी सोनाक्षी की जिंदगी है, जिस पर मुझे बहुत गर्व है और जिससे मैं बहुत प्यार करता हूं। वह मुझे पिलर ऑफ स्ट्रेंथ बुलाती है।
मैं डेफिनेटली इस शादी में मौजूद रहूंगा। और रहूं भी क्यों ना? उसकी खुशी में ही मेरी खुशी है। सोनाक्षी को अपना पार्टनर और शादी से जुड़ी सभी चीजें खुद चुनने का हक है।’

बीते दिनों फादर्स डे पर सोनाक्षी ने पिता के साथ यह तस्वीर शेयर की थी। उन्होंने पिता को अपनी ताकत बताया था।
दोनों एक-साथ अच्छे लगते हैं: शत्रुघ्न
शत्रुघ्न ने आगे कहा, ‘मैं अभी मुंबई में ही हूं। मैं यहां न केवल बेटी की ताकत बनकर खड़ा हूं, बल्कि उनके असली कवच के रूप में भी मौजूद हूं। सोनाक्षी और जहीर को एक साथ जिंदगी गुजारनी है और वे एक-साथ बहुत अच्छे लगते हैं।’
फेक रिपोर्ट्स पर बोले- खामोश
वहीं फेक रिपाेर्ट्स पर बात करते हुए शत्रुघ्न ने कहा, ‘मैं उन्हें अपना सिग्नेचर डायलॉग ‘खामोश..’ बोलकर सावधान करना चाहूंगा। उनसे कहूंगा कि यह तुम्हारा काम नहीं है। सिर्फ अपने काम से मतलब रखो।’

एक्टर के पिछले बयान से लगाए गए नाराजगी के कयास।
पहले कहा था- आजकल बच्चे पेरेंट्स से सहमति नहीं लेते
इससे पहले जब सोनाक्षी और जहीर की शादी की खबरें सामने आई थीं तब शत्रुघ्न ने कहा था कि उन्हें इस शादी के बारे में कोई जानकारी नहीं हैं। एक्टर ने यह भी कहा था कि आजकल बच्चे मां-बाप की सहमति नहीं लेते, बस इन्फॉर्म करते हैं। हम भी इंतजार कर रहे हैं कि हमें कब इस शादी के बारे में बताया जाएगा।
ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे थे कि शत्रुघ्न इस रिश्ते से खुश नहीं हैं। साथ ही बेटी के साथ उनके रिश्ते भी कुछ अच्छे नहीं चल रहे।

इंटरनेट पर वायरल हुए इस कार्ड से शुरू हुई थी कपल की शादी की चर्चा।
23 जून को मुंबई में होगी शादी
सोनाक्षी और जहीर 23 जून को मुंबई शादी करेंगे। कपल सुबह रजिस्टर्ड मैरिज करेगा। वहीं शाम को दोनों अपने फ्रेंड्स और फैमिली के लिए ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट करेंगे। यह सेलिब्रेशन मुंबई के बैस्टियन रेस्टोरेंट में होगा जिसकी ओनर बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी हैं।

सोनाक्षी और जहीर ने हाल ही में अपने-अपने दोस्तों के साथ बैचलर पार्टी सेलिब्रेट की थी।
सोमवार को सोनाक्षी-जहीर ने सेलिब्रेट की बैचलर पार्टी
इससे पहले सोनाक्षी और जहीर ने सोमवार रात बैचलर पार्टी एंजॉय की थी। दोनों ने इस पार्टी की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थीं। इस पार्टी में सोनाक्षी की करीबी दोस्त और एक्ट्रेस हुमा कुरैशी भी शामिल हुई थीं।