स्पोर्ट्स डेस्क14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

वर्ल्ड कप के 21वें मुकाबले में सोमवार को साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को महज 4 रन से हराया। नसाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 6 विकेट पर 113 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश 20 ओवर में 7 विकेट पर 109 रन तक ही पहुंच सकी।
टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे छोटा स्कोर डिफेंड हुआ। वहीं, गलत अंपायरिंग के कारण बांग्लादेश के खिलाफ एक निर्णय पर कॉन्ट्रोवर्सी रही। साउथ अफ्रीका के कप्तान ऐडन मार्करम ने शानदार कैच लेकर एक मोमेंट में बांग्लादेश से जीता-जिताया मैच अपने नाम कर लिया।
मैच के मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स….
1. अंपायरिंग को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी
बांग्लादेश की पारी के 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर अंपायर की गलती के कारण बांग्लादेश को चार रन नहीं मिल सके। यह चार रन का मार्जिन बांग्लादेश की हार का कारण बना।
ओट्टनील बार्टमैन की बॉल पर महमदुल्लाह के पैड पर लगकर बॉल चौके के लिए गई। ऑन-फील्ड अंपायर ने महमूदुल्लाह को आउट दिया। हालांकि, बांग्लादेश ने तुरंत फैसले के खिलाफ रिव्यू लिया, लेकिन रीप्ले में बल्लेबाज की बात सही साबित हुई क्योंकि गेंद स्टंप्स से मिसिंग दिख रही थी।
हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि गेंद बाउंड्री तक पहुंच गई थी और अगर अंपायर ने इसे नॉट-आउट दिया होता तो यह चार रन के रूप में गिना जाता। हालांकि, बांग्लादेश को इस गेंद पर 0 रन मिले। ऐसा इसलिए है क्योंकि, नियम कहते हैं कि एक बार DRS लेने के बाद बॉल को डेड बॉल में गिना जाता है। इसे लेकर फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स के बीच सोशल मीडिया पर कॉन्ट्रोवर्सी हो गई।

इसी गेंद पर अंपायर ने महमदुल्लाह को आउट करार दिया था।
2. मार्करम ने लिया मैच विनिंग कैच
साउथ अफ्रीका के कप्तान ऐडन मार्करम के कैच से साउथ अफ्रीका को जीत मिल गई। आखिरी 2 बॉल पर साउथ अफ्रीका को 6 रन की जरूरत थी। स्ट्राइक पर महमूदुल्लाह थे, वहीं, केशव महाराज बॉलिंग कर रहे थे।
जब दो बॉल पर 6 रन की जरूरत थी, तब महाराज ने फुल टॉस फेंकी, जिसे महमूदुल्लाह ने सामने की ओर बाउंड्री के लिए मारा। यह बॉल लगभग सिक्स की ओर ही जा रही थी। बांग्लादेश की जीत पक्की थी।हालांकि, इसी दौरान कप्तान मार्करम दौड़ते हुए आए, उन्होंने अपने हाथ फैलाते हुए बॉडी को स्ट्रेच किया और बाउंड्री पर शानदार कैच लपककर मैच की तस्वीर बदल दी। मार्करम ने 6 रन बचाने के साथ ही सेट बल्लेबाज महमूदुल्लाह को पवेलियन भेज दिया। बांग्लादेश नए बल्लेबाज के साथ आखिरी बॉल पर रन नहीं बना सकी।

ऐडन मार्करम ने बाउंड्री पर कैच लिया।
3. तस्कीन अहमद ने ऐडन मार्करम को बोल्ड किया
बांग्लादेश के पेसर तस्कीन अहमन ने साउथ अफ्रीका के कप्तान और बैटर ऐडन मार्करम को बोल्ड कर दिया। साउथ अफ्रीका पहले ही तंजीम को अपने पहले 2 विकेट दे चुके थे।
चौथे ओवर में तस्कीन ओवर करने आए। क्रीज पर ऐडन मार्करम थे। ओवर की दूसरी बॉल पर मार्करम ने चौका लगाया। हालांकि, इसके बाद उन्होंने 2 डॉट बॉल खेली। आखिरी बॉल पर बड़ा शॉट लगाने के लालच में मार्करम आगे बढ़कर ड्राइव खेलने आए, लेकिन क्लीन बोल्ड हो गए।

तस्कीन ने मुकाबले में कुल 2 विकेट लिए।
4. क्लासन ने रिशाद को 91 मीटर का सिक्स लगाया
साउथ अफ्रीका का विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासन ने बांग्लादेश के स्पिनर रिशाद हुसैन को नसाउ की मुश्किल पिच और बड़े मैदान पर बैक टू बैक 2 सिक्स लगा दिए। बांग्लादेश के लिए रिशाद 10वां ओवर लेकर आए। पहला सिक्स तीसरी बॉल पर आया। इस बॉल पर सामने की ओर डीप में शानदार सिक्स लगा दिया। यह सिक्स 91 मीटर का था।
अगली बॉल पर रिशाद ने लेंथ में वैरिएशन लाने की कोशिश की, लेकिन क्लासन पिछे की ओर झुके और फाइन लेग पर फिर सिक्स लगा दिया।

क्लासन ने पारी में कुल 3 सिक्स लगाए।
5. मिलर को मिला जीवनदान
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर को 11वें ओवर में जीवनदान मिला। 11वें ओवर में महमदुल्लाह बॉलिंग करने आए। ओवर की पहली ही बॉल पर उन्होंने 82 KMPH की स्पीड ने फुल लेंथ बॉल फेंकी। बॉल का एंगल लेग साइड की ओर था। मिलर ने तुरंत इसे डिफेंड करने की सोची, वे कवर की साइड डिफेंड करने गए, लेकिन बॉल उनके बल्ले की एज से लगकर विकेटकीपर लिटन दान की ओर गई। हालांकि, लिटन ने बॉल ड्रॉप पर दी और मिलर कॉट बिहाइंड होते-होते बच गए।
तब मिलर 13 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। वे 29 रन बनाकर आउट हुए।

डेविड मिलर मुकाबले में साउथ अफ्रीका के दूसरे टॉप स्कोरर रहे।
मैच में बने रिकॉर्ड्स…
1. वर्ल्ड कप का सबसे छोटा टोटल डिफेंड हुआ
टी-20 वर्ल्ड कप में सोमवार को सबसे छोटा स्कोर डिफेंड हुआ। इससे पहले साल 2014 में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 120 रन डिफेंड किए थे, जिसकी बराबरी 2024 टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाक मुकाबले में हुई।

2. साउथ अफ्रीका ने टी-20 में अपना सबसे छोटा स्कोर बनाया
साउथ अफ्रीका ने टी-20 वर्ल्ड कप का सबसे छोटा टीम स्कोर बनाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम बांग्लांदेश के खिलाफ 113 रन बनाए। टीम ने इससे पहले सबसे छोटा स्कोर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2021 वर्ल्ड कप में बनाया था। तब टीम पहले बल्लेबाजी करचे हुए 118 रन ही बना सकी थी।
हालांकि, टीम का सबसे छोटा स्कोर 78 रन का है, लेकिन यह मैच बारिश के कारण 7 ओवर का ही हुआ था। इसे रिकॉर्ड में शामिल नहीं किया जाएगा।

3. साउथ अफ्रीका ने टी-20 में अपना सबसे छोटा टोटल डिफेंड किया
साउथ अफ्रीका ने टी-20 इंटरनेशनल के सभी मुकाबलों में अपना सबसे छोटा स्कोर बनाने के साथ ही इसे डिफेंड भी किया। इसके साथ ही टीम ने अपाना सबसे छोटा टोटल डिफेंड किया। इससे पहले साल 2013 में टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 116 रन डिफेंड किए थे।


