IndiGo Share Price: इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (इंडिगो) के शेयरों में आज 4 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कंपनी के प्रमोटर्स अपनी 2 प्रतिशत हिस्सेदारी घटा सकते हैं। इस चर्चा ने आज स्टॉक मार्केट (Stock Market News) में कंपनी की स्थिति को कमजोर कर दिया है।
अश्विनी वैष्णव को फिर मिली रेल मंत्रालय की कमान, RVNL सहित इन शेयरों में तेजी
मंगलवार को कंपनी के शेयर बीएसई में 4409.95 रुपये के लेवल खुले थे। लेकिन कुछ देर के बाद ये 4471.90 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। यानी प्रमोटर्स की हिस्सेदारी बेचने की चर्चा में स्टॉक 4.40 प्रतिशत तक लुढ़क गया। बता दें, इंडिगो के प्रमोटर्स एंटरग्लोब एंटरप्राइजेज है।
77 लाख शेयर बेच सकते है
रिपोर्ट्स के अनुसार इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज के मुखिया राहुल भाटिया 77 लाख शेयर बेच सकते हैं। इसके लिए प्रति शेयर भाव 4266 रुपये तय किया है। जोकि सोमवार में कंपनी की क्लोजिंग 4566.60 रुपये से सस्ता है। बता दें, आज इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड का मार्केट कैप 1,69.551 करोड़ रुपये तक फिसल कर आ गया।
आज फिर बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 200 अंकों की तेजी
31 मार्च 2024 तक के आंकड़ों के अनुसार एंटरग्लोब एंटरप्राइजेज की कुल हिस्सेदारी 37.75 प्रतिशत थी। स्टॉक मार्केट में कंपनी के प्रदर्शन की बात करें तो पिछले 6 महीने के दौरान पोजीशनल निवेशकों को 60 प्रतिशत का लाभ मिला है। बीते एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 82 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।
कंपनी का 52 वीक हाई 4,610 रुपये और 52 वीक लो लेवल 2331.20 रुपये है। म्युचुअल फंड्स की कुल हिस्सेदारी 12.38 प्रतिशत हिस्सेदारी है। विदेशी निवेशक की हिस्सेदारी 23.66 प्रतिशत है।
तिमाही बहिखाता कैसा?
कंपनी ने मार्च की तिमाही में 919.20 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट बनाया था। जोकि सालाना आधार 26 प्रतिशत अधिक है। कंपनी का रेवन्यू जनवरी से मार्च 2024 तक 17,825.30 करोड़ रुपये रहा था। EBITDA में 48.70 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है।