नई दिल्ली. रजनीकांत का हर कोई फैन है. रनजीकांत के लिए दीवानगी सिर्फ आम लोगों पर ही नहीं, बल्कि बड़े-बड़े सेलेब्स पर भी हैं. हाल में रजनीकांत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में शामिल हुए. नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. इस शपथ समारोह में रजनीकांत, अनुपम खेर, शाहरुख खान, विक्रांत मैसी समेत कई सेलेब्स पहुंचे थे. अब इस शपथ समारोह से एक वीडियो सामने आया है, जिसे अनुपम खेर ने शेयर किया है. इसमें रजनीकांत को अनुपम के साथ देखा जा सकता है.
अनुपम खेर भी रजनीकांत के बहुत बड़े फैन हैं. दिल्ली में हुई इस मुलाकात का अनुपम ने वीडियो बनाया. अनुपम इस वीडियो में रजनीकांत की तारीफ कर रहे हैं. वह रजनीकांत को मानवता के लिए भगवान का गिफ्ट’ बता रहे हैं. वीडियो में अनुपम को रजनीकांत के साथ-साथ चलते हुए दिख रहे हैं. उनके चारों ओर सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं.