8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पाकिस्तान में आम चुनाव से पहले फरवरी में इमरान खान को 3 अलग-अलग मामलों में 31 साल की सजा हुई थी। (फाइल)
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी PTI के चेयरमैन गौहर अली खान ने मंगलवार को कहा कि जेल में बंद इमरान सब कुछ भुलाने को तैयार है। पाकिस्तानी मीडिया ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के मुताबिक, गौहर अली खान ने यह सारी बात इमरान खान से मुलाकात के बाद कही हैं।
उन्होंने कहा कि इमरान खान को शहबाज सरकार की तरफ से कोई भी डील ऑफर नहीं हुई है। इमरान ने बार-बार कहा है कि बातचीत होनी चाहिए। वह देश के खातिर सब कुछ माफ करने को तैयार हैं। उन्होंने बताया कि इमरान को उनके बेटे से मिलने की भी इजाजत नहीं दी गई। उन्हें कम से कम दो हफ्ते में एक बार अपने बच्चों से मिलने देना चाहिए।
गौहर अली खान ने कहा कि इमरान खान को जेल से बाहर लाने के लिए कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले 9 जून को न्यूयॉर्क में हुए टी 20 विश्व कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान स्टेडियम के ऊपर ‘इमरान खान को रिहा करो’ के बैनर के साथ एक एयरक्राफ्ट उड़ता देखा गया था।

तस्वीर भारत-पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप के मैच की है। तब एक एयरक्राफ्ट ‘रिलीज इमरान खान’ का बैनर ले जाते दिखा था।
इमरान खान 10 महीने से जेल में बंद
इमरान खान 10 महीनों से पाकिस्तान की जेल में बंद हैं। उन्हें सबसे पहले तोशाखाना मामले में 3 साल की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद इस साल फरवरी में पाकिस्तान में हुए चुनाव से कुछ दिन पहले ही खान को 3 मामलों में कुल 31 साल की सजा सुनाई गई। इनमें तोशाखाना से जुड़ा एक मामला और बुशरा के साथ गैरकानूनी निकाह का केस शामिल है।
गौहर खान ने बताया कि इमरान ने उनसे प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की चीन यात्रा के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि शरीफ के चीन जाने के बावजूद पाकिस्तान को कुछ हासिल नहीं हुआ। सरकार अपने खर्चों को पूरा करने में विफल रही है। गौहर ने कोर्ट से इमरान के मामले में जल्द सुनवाई करने की अपील की है।

तस्वीर इमरान खान की पार्टी PTI के चेयरमैन गौहर अली खान की है। (फाइल)
PTI नेता ने कहा था- फौज के साथ डील करके फिर से PM बन जाएंगे इमरान
इससे पहले PTI के नेता फवाद चौधरी ने कहा था कि अगर इमरान फौज के साथ डील कर लें तो वे प्रधानमंत्री बन जाएंगे। ऐसे में PM शहबाज को अपने घर नहीं बल्कि उन लोगों से खतरा है, जो उन्हें सत्ता में वापस लाए हैं। दरअसल, करीब 1 महीने पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि इमरान और फौज के बीच बातचीत हुई है।
दरअसल, इमरान और फौज के बीच समझौते की बातों को हवा तब मिली जब PTI के नेता शहरयार अफ्रीदी ने जियो न्यूज से बातचीत में कहा था कि उनकी पार्टी जल्द ही आर्मी चीफ और ISS प्रमुख से बातचीत करेगी।
28 अप्रैल को मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि इमरान खान ने फौज के साथ समझौता करने के लिए हरी झंडी दे दी है। हालांकि, 30 अप्रैल को PTI के चेयरमैन बैरिस्टर गौहर खान ने इन दावों को खारिज कर दिया था।