3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में हावी ब्यूटी स्टैंडर्ड्स पर बात की है। उन्होंने बताया कि जब वो बॉलीवुड में पीक पर थीं तो लोगों ने उन्हें सर्जरी करवाने की सलाह दी थी। समीरा ने कहा कि उन्होंने इन सारी बातों को दरकिनार कर दिया और कभी सर्जरी नहीं करवाई।
मुझ पर ब्रेस्ट सर्जरी का दबाव बनाया गया
समीरा ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मैं आपको बता नहीं सकती कि जब मैं करियर के पीक पर थी तो मुझ पर ब्रेस्ट सर्जरी करवाने का कितना दबाव बनाया गया। बहुत सारे लोग कहते थे कि समीरा सब लोग कर रहे हैं, आप क्यों नहीं? लेकिन मैं ऐसा बिल्कुल नहीं चाहती थी। मुझे लगता था कि आप ऐसा करके अपने अंदर की किसी कमी को छुपा रहे हैं जबकि ये कोई कमी नहीं थी, जिंदगी ऐसी ही है। मैं उन्हें बिल्कुल जज नहीं कर रही जो बोटॉक्स या प्लास्टिक सर्जरी करवाते हैं लेकिन मैं ऐसा नहीं करवाना चाहती थी।
सोशल मीडिया पर पॉपुलर हैं समीरा
फिल्में छोड़ने के बाद समीरा ने सोशल मीडिया पर अपनी दूसरी पारी शुरू की थी। वे सेल्फ लव और बॉडी पॉजिटिविटी से जुड़े वीडियो शेयर करती हैं। समीरा ने बताया कि शुरुआत में वो भी सुंदर दिखने के लिए सोशल मीडिया फिल्टर्स का इस्तेमाल करती थीं लेकिन बाद में उन्होंने ऐसा करना बंद कर दिया और इसी वजह से उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ गई।
समीरा ने कहा, ‘मैंने तय किया कि मैं जैसी हूं, वैसी ही दिखूंगी। अगर मेरी स्किन खराब है तो वो खराब ही दिखाऊंगी, मुझे अपना बढ़ा हुआ वजन भी दिखाने में कोई दिक्कत नहीं थी क्योंकि यही मेरी सच्चाई है। मैं रियल लगना चाहती थी जो कि मैं बतौर एक्टर कभी नहीं कर पाई।’

समीरा के इंस्टाग्राम पर 1.7 मिलियन फॉलोवर्स हैं।
समीरा ने कहा, ‘ऑडियंस और हमारे बीच फिल्मों में हमेशा पर्दा रहा। हम हमेशा वो दिखाना या सुनाना चाहते हैं जो लोगों को पसंद है लेकिन ये एंजाइटी देता है। मैं 45 साल की होने के बावजूद अच्छी दिख सकती हूं। जब आप अपने सफेद बाल, बैली फैट और स्ट्रेच मार्क्स दिखाते हैं तो लोगों को लगता है कि कोई है जो हमारे जैसा दिखता है तो उन्हें आपसे जुड़ने में अच्छा लगता है और इससे मेरा प्रेशर भी कम होता है।

समीरा ने 2002 में फिल्म ‘मैंने दिल तुझको दिया’ से डेब्यू किया था।
2012 में की थी आखिरी फिल्म
समीरा ‘नो एंट्री’, ‘रेस’ और ‘दे दना दन’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं हैं। आखिरी बार फिल्म ‘तेज’ (2012) में दिखीं समीरा ने 2014 में बिजनेसमैन अक्षय वर्दे से शादी की थी और अब वो दो बच्चों की परवरिश में बिजी हैं।