27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपनी बेबाकी के चलते सुर्खियों में रहती हैं। वो किसी भी विवादित मुद्दे पर अपनी राय देने से नहीं हिचकिचाती हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि ऐसा करने की वजह से उन्हें फिल्मों में काम नहीं मिल रहा है। उन्हें फिल्ममेकर्स और इंडस्ट्री के लोग साइडलाइन करते हैं।
स्वरा बोलीं-‘नहीं कहती तो घुट-घुटकर मर जाती’
स्वरा ने कहा, ‘मैं विक्टिम की तरह ये सब नहीं कहना चाहती। मैंने खुद अपने लिए ये रास्ता चुना है। मैंने फैसला किया था कि मैं हर मुद्दे पर अपनी राय रखूंगी। मैं चाहती तो चुप रहने का भी रास्ता चुन सकती थी। मुझे कोई ओपन लेटर लिखने की जरूरत नहीं थी और न ही फिल्म ‘पद्मावत’ के जौहर सीन पर आपत्ति दर्ज करवाने की जरूरत थी। आप मुझसे कई सारी शिकायतें कर सकते हैं। आप मुझे नापसंद कर सकते हैं। मुझे लगता है कि जो लोग मुझसे नफरत करते हैं वो भी ये नहीं कह सकते कि मैं झूठी या फेक हूं। मेरी राय अलग-अलग लोगों के सामने भी बदलती नहीं है। मैं सबके सामने एक जैसी ही हूं। अगर मैं ये सब नहीं कहती तो घुट-घुटकर मर जाती।’

स्वरा भास्कर ‘तनु वेड्स मनु’, ‘रांझणा’ और ‘वीरे दी वेडिंग’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
मुझे बेबाकी का खामियाजा भुगतना पड़ा: स्वरा
स्वरा ने आगे कहा, ‘अपनी बेबाकी का मुझे खामियाजा भी भुगतना पड़ा। बेटी राबिया के जन्म से पहले एक्टिंग मेरे लिए मेरा सबसे बड़ा पैशन और प्यार था। मुझे एक्टिंग से प्यार था। मैं कई रोल्स और एक्टिंग असाइनमेंट्स करना चाहती थी लेकिन मुझे उतने मौके नहीं मिले जितने मैं चाहती थी। मुझे विवादित एक्ट्रेस का टैग दिया गया। डायरेक्टर, प्रोड्यूसर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स मेरे बारे में गलत बातें बोलने लगे। आपकी एक इमेज बन जाती है। मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता क्योंकि मैंने इसके बीच जीना सीख लिया है लेकिन मुझे एक बात बहुत दुखी करती है और वो ये है कि इसकी वजह से मुझे एक्टिंग करने को नहीं मिल रही।’
पति ने कहा, ‘अब चुप हो जाओ और एक्टिंग करो’
स्वरा ने पति फहाद अहमद से जुड़ा एक किस्सा शेयर करते हुए कहा, ‘मेरी पिछली फिल्म ‘जहां चार यार’ की स्क्रीनिंग पर फहाद भी गए थे। वो फिल्म बहुत ज्यादा चली नहीं थी पर मैंने बहुत मेहनत की थी। स्क्रीनिंग के बाद फहाद मेरे पास आए और कहा, ‘तुमने सच में बहुत बड़ा सैक्रिफाइज किया है मानना पड़ेगा। तुम इतनी अच्छी एक्ट्रेस हो। तुम्हें और काम करना चाहिए था। अब तुम चुप हो जाओ और फिल्में करो।’

बेटी राबिया के साथ फहाद और स्वरा।
2023 में हुई थी फहाद-स्वरा की शादी
स्वरा ने 2023 में समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद से शादी की थी। 23 सितंबर 2023 को स्वरा ने एक बेटी को जन्म दिया था जिसका नाम राबिया है। शादी के बाद से ही स्वरा फिल्मों से दूर हैं और बेटी की परवरिश में बिजी हैं।

