Bondada Engineering share price: बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज 5% का अपर सर्किट लगा है और यह 2558.60 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गया। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है। दरअसल, बोंडाडा इंजीनियरिंग को भारती एयरटेल लिमिटेड से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी ने इसकी जानकारी शेयर बाजार को दी है। इसके बाद से ही शेयरों में तेजी देखी जा रही है।
क्या है डिटेल
बोंडाडा इंजीनियरिंग ने एक्सचेंजों पर अपनी फाइलिंग में कहा कि उसे भारती एयरटेल लिमिटेड से वर्क ऑर्डर मिला है। इसमें बोंडाडा इंजिनियरिंग को बिना बेस के 60 किलोग्राम (हॉट डिप्ड गैल्वनाइज्ड) वजन वाले 6 मीटर ऊंचाई वाले जीआई पोल की सप्लाई करनी है। इसकी कीमत 2,05,32,000 रुपये (जीएसटी सहित) है। मंगलवार को बीएसई पर बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर ₹2554.40 पर खुले यह पिछले बंद के मुकाबले 4.8% अधिक रहा। इससे पहले शुक्रवार को कंपनी के शेयर ₹2436.80 पर बंद हुए थे और सोमवार को बकरीद के मौके पर बाजार बंद था। आज बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर इंट्रा डे में 5% चढ़ गए और ₹2,558.60 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई।
मोदी की वापसी से शेयर बाजार गुलजार, 5 लाख करोड़ डॉलर के पार मार्केट कैप
ज्यादा पैसे देकर अपने ही शेयर खरीदेगी यह कंपनी, खबर आते ही शेयर पर टूटे निवेशक
₹75 पर आया था IPO
आपको बता दें कि बोंडाडा इंजीनियरिंग का आईपीओ पिछले साल अगस्त में ₹75 के प्राइस बैंड पर आया था। आज यह शेयर 2,558.60 रुपये पर आ गया। यानी इस दौरान इसमें 3311 पर्सेंट की तेजी आई है। इसका 52 वीक का लो प्राइस 142.50 रुपये है। इसका मार्केट कैप 5,527.10 करोड़ रुपये है। बोंडाडा इंजीनियरिंग ने हाल ही में अपने FY24 के वित्तीय प्रदर्शन की रिपोर्ट दी थी। FY23 में मल्टीफूड का ₹44.72 करोड़ का नेट प्रॉफिट ₹16.8 करोड़ से बढ़ गया। बोंडाडा का परिचालन राजस्व भी वित्त वर्ष 2023 में ₹371 करोड़ से कई गुना बढ़कर वित्त वर्ष 24 में ₹800.72 करोड़ हो गया।