चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi के पास भारतीय मार्केट में बड़ा यूजरबेस है और यह इनोवेटिव फीचर्स वाले नए फोन्स को अपने पोर्टफोलियो का हिस्सा बनाती रहती है। हाल ही में ब्रैंड ने अपनी Xiaomi 14 सीरीज में एक नया कैमरा स्मार्टफोन Xiaomi 14 CIVI शामिल किया है, जिसे Leica के साथ मिलकर तैयार किया गया है और इसके साथ यूजर्स को बेहतरीन फोटोग्राफी अनुभव का फायदा मिलेगा।
Xiaomi 14 CIVI की भारतीय मार्केट में सेल 20 जून यानी कि गुरुवार से शुरू होने जा रही है, जिसमें इस डिवाइस पर 3000 रुपये का बैंक डिस्काउंट और 3000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। नए कैमरा डिवाइस को ग्राहक तीन कलर ऑप्शंस- माचा ग्रीन, क्रूज ब्लू और शैडो ब्लैक में खरीद पाएंगे। इस फोन में हाई-एंड नैनो टेक वीगन लेदर डिजाइन दिया गया है।
मिलने लगा सबसे बड़ा डिस्काउंट, ₹10 हजार से कम में डुअल 5G वाला Xiaomi फोन
Xiaomi 14 CIVI की कीमत और ऑफर्स
ग्राहकों को ICICI बैंक डेबिट कार्ड्स और क्रेडिट कार्ड्स से भुगतान करने की स्थिति में 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा कंपनी 3,000 रुपये का ही शाओमी एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रही है। फोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरियंट का इफेक्टिव प्राइस 39,999 रुपये है और वहीं दूसरे 12GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज वेरियंट का इफेक्टिव प्राइस 44,999 रुपये रह जाता है।
यही नहीं, अगर आप अभी से फोन प्री-ऑर्डर करते हैं तो इसके साथ 2,999 रुपये कीमत वाली स्मार्टवॉच एकदम फ्री मिल रही है। आप कंपनी वेबसाइट के अलावा Flipkart पर जाकर इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर सकते हैं।
कन्फर्म! OnePlus Nord CE 4 Lite 5G से उठा पर्दा, सस्ते में सबसे धाकड़ 5G फोन
ऐसे हैं Xiaomi 14 CIVI के स्पेसिफिकेशंस
शाओमी स्मार्टफोन में 6.55 इंच का AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ HDR10+ सपोर्ट और गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा के साथ दिया गया है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ Android 14 पर बेस्ड HyperOS सॉफ्टवेयर स्किन मिलती है। यह स्मार्टफोन Dolby Atmos और Dolby Vision सर्टिफिकेशन के साथ आता है।
कैमरा की बात करें तो बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी सेंसर, 50MP टेलीफोटो लेंस और 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस डिवाइस में 32MP+32MP डुअल सेल्फी कैमरा मिलता है। साथ ही इसकी 4700mAh क्षमता वाली बैटरी को 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

