दिल्ली इन दिनों भीषण गर्मा और लू की चपेट में है. हालांकि, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते 19 जून की रात से दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी होने से आज चिलचिलाती गर्मी से थोड़ी राहत महसूस हुई है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो मध्य भारत और पूर्वी भारत में एडवांस मानसून की स्थिति पैदा होगी. वहीं, हीटवेव की स्थिति काफी हद तक निकल चुकी है, लेकिन यूपी और खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक-दो इलाकों में 5 दिनों तक हीट वेव की स्थिति जारी रहेगी.
पंजाब-हरियाणा में हीट वेव की चेतावनी नहीं दी गई है. इसके अलावा कोंकण, गोवा, कर्नाटक, तटीय कर्नाटक और केरल में अगले 3 से 4 दिन भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है. दिल्ली में 23 और 24 जून को आइसोलेटेड ऊष्मा होने की संभावना है. वहीं, आज भी दिल्ली में आंधी तूफान के साथ हल्की बारिश की संभावना है.
दिल्ली में कल भी बरसेंगे बादल
दिल्ली में 20 और 21 जून को धूल भरी आंधी और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी. हालांकि, 23 और 24 जून को दिल्ली में फिर से हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 39 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 29 से 33 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है.
वीकेंड पर कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?

दिल्ली में कब होगी मॉनसून की एंट्री?
दिल्ली में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. ऐसे में लोगों को मॉनसून का बेसब्री से इंतजार है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 30 जून के आसपास मॉनसून की एंट्री हो सकती है. फिलहाल दिल्ली के मौसम में फेरबदल देखने को मिलता रहेगा. मॉनसून आने के बाद ही दिल्लीवासियों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.


