नई दिल्ली2 दिन पहले
- कॉपी लिंक

टाटा ग्रुप की IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) पर अमेरिका की एक अदालत ने 194.2 मिलियन डॉलर (करीब ₹1,622 करोड़) का जुर्माना लगाया है। कंपनी ने शुक्रवार को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि नॉदर्न डिस्ट्रिक्ट ऑफ टेक्सास के यूनाइटेड स्टेट्स डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने ट्रेड सीक्रेट का दुरुपयोग करने को लेकर यह जुर्माना लगाया है।
TCS ने कहा कि उसके पास फैसले के खिलाफ मजबूत तर्क हैं। वह अपने हितों की रक्षा के लिए समीक्षा या अपील करने की योजना बना रही है। कंपनी को उम्मीद है कि समीक्षा याचिका और चुनौती के बाद फैसला उसके पक्ष में आने वाला है।
CSC ने लगाया था ट्रेड सीक्रेट के दुरुपयोग का आरोप
यह मामला कंप्यूटर साइंसेज कॉर्पोरेशन (CSC) से जुड़ा हुआ है, जिसका अब डीएक्ससी टेक्नोलॉजी (DXC) में विलय हो चुका है। CSC ने TCS के खिलाफ ट्रेड सीक्रेट के दुरुपयोग का आरोप लगाया था।
फैसले का कंपनी के फाइनेंशियल्स और ऑपरेशन्स पर कोई खास असर नहीं
स्टॉक एक्सचेंज में दी गई जानकारी के अनुसार, TCS पर 194.2 मिलियन डॉलर से ज्यादा का जो जुर्माना लगाया गया है, उसमें 56.15 मिलियन डॉलर का कम्पनसेटरी डैमेज, 11.23 मिलियन डॉलर का एक्जेम्पलरी डैमेज और 25.77 मिलियन डॉलर का प्रीजजमेंट इंटरेस्ट शामिल हैं। TCS का कहना है कि इस फैसले से उसके फाइनेंशियल्स और ऑपरेशन्स पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा।
TCS भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी
मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से TCS भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। पहले नंबर पर रिलायंस इंडस्ट्री है, जिसका कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 19.98 लाख करोड़ है। वहीं, TCS का मार्केट कैप 13.86 लाख करोड़ है।
Q4FY24 में TCS का नेट प्रॉफिट 9% बढ़कर ₹12,434 करोड़ रहा
जनवरी-मार्च तिमाही में TCS का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब 9% बढ़कर ₹12,434 करोड़ रहा। पिछले साल इसी तिमाही (Q4FY23) में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹11,392 करोड़ रहा था। वहीं Q3FY24 यानी तीसरी तिमाही में TCS का नेट प्रॉफिट ₹11,058 करोड़ रहा था।
कंपनी ने 12 अप्रैल को Q4FY24 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए थे। नतीजे जारी करने के साथ ही TCS ने प्रति शेयर 28 रुपए का फाइनल डिविडेंड देने का भी ऐलान किया था।

चौथी तिमाही में TCS से 1759 एम्प्लॉइज कम हुए
चौथी तिमाही में TCS में 1759 एम्प्लॉइज की संख्या में गिरावट देखी गई है। इससे पहले तीसरी तिमाही में 5,680 एम्प्लॉइज और दूसरी तिमाही में 6,333 एम्प्लॉइज कम हुए थे। 31 मार्च तक कंपनी में टोटल 6,01,546 एम्प्लॉई हैं।
