उत्तर प्रदेश के अमेठी में न्यायालय के लिए आवंटित जमीन के झाड़ियों में आज संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. सूचना के बाद आग को बुझाने पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी भी आग के चपेट में आ गई और पूरी गाड़ी जलकर राख हो गई. इस घटना में फायर बिग्रेड का ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया, जिसको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
मामला जनपद मुख्यालय के जामो रोड का है. दीवानी न्यायालय के लिए जमीन का आवंटन हुआ था, जिसको बाउंड्री कराकर गेट को बंद कर दिया गया था. इस जमीन पर बड़ी-बड़ी झाड़ियों में आज सुबह अचानक आग लग गई, जो देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर ली. यह देख स्थानीय लोगों की सूचना पर आग बुझाने पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी आग की चपेट में आ गई.
ये भी पढ़ें- Video: गाजियाबाद की सोसाइटी में AC फटने से लगी आग, पूरा फ्लैट जलकर खाक
‘कई फायर बिग्रेड की गाड़ी को मौके पर बुलाया’
इससे पूरी गाड़ी जलकर राख हो गई और गाड़ी में बैठा ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारी ने गाड़ी सहित पूरी झाड़ी में बढ़ती आग को देखकर कई फायर बिग्रेड की गाड़ी को मौके पर बुलाया. इसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और घायल ड्राइवर को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया.
पुलिस अधिकारी ने कही ये बात
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि गौरीगंज में न्यायालय के लिए आवंटित जमीन में आग लग गई थी, जिसके बाद एक फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग बुझा रही थी. इस दौरान आग की लपट में गाड़ी भी आ गई, जिससे गाड़ी का कुछ भाग जल गया और दूसरी गाड़ी बुलाकर आग पर काबू पाया गया. इस घटना में और कुछ लोग झुलस गए हैं, जिनको इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.


