स्पोर्ट्स डेस्क3 दिन पहले
- कॉपी लिंक

CEAT इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग (ISRL) ने अपने दूसरे सीजन की तारीखों की घोषणा कर दी है। दूसरा सीजन जनवरी से मार्च 2025 तक चलेगा।
अपने उद्घाटन सत्र की सफलता के बाद ISRL ज्यादा रेस, नए स्टेडियम और एक रोमांचक नए रेसिंग फॉर्मेट की सुविधा देने के लिए तैयार है। राइडर रजिस्ट्रेशन जून 2024 के अंत तक करा सकेंगे। नीलामी अक्टूबर 2024 में होगी।
4 कैटेगरी में खेला गया था पहला सीजन
पहले सीजन में छह टीमों ने हिस्सा लिया। हर टीम में 8-8 रेसर शामिल रहे। पहला सीजन चार कैटेगरी में खेला गया, हर कैटेगरी में दो-दो रेसर रहे। रेस में 450cc इंटरनेशनल, 250cc इंटरनेशनल, 250cc इंडिया-एशिया मिक्स और 85cc जूनियर इंडिया-एशिया मिक्स कैटेगरी शामिल थे।
सुपरक्रॉस मोटरसाइकिल रेसिंग है, जो स्टेडियम में मिट्टी के ट्रैक पर होती है। सुपरक्रॉस रेसिंग के दौरान रेसर स्टंट भी करते नजर आए।

इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग (ISRL) का पहला सीजन तीन लेग (चरण) में खेला गया था।
दुनिया की पहली फ्रेंचाइजी रेसिंग
ISRL दुनिया की पहली ही फ्रेंचाइजी रेसिंग लीग है। जिस तरह क्रिकेट में IPL, फुटबॉल में ISL और कबडड्डी में PKL है, उसी तरह अब बाइक रेसिंग में ISRL की शुरुआत हुई। पहला सीजन देश के 3-3 अलग-अलग वेन्यू पर आयोजित हुआ। पहले सीजन का पहला लेग रविवार, 28 जनवरी को पुणे में समाप्त हुआ। आखिरी 2 लेग अहमदाबाद और नई दिल्ली में हुए।
ISRL का TV और OTT ब्रॉडकास्ट राइट वायाकॉम18 के पास है, जिसमें TV का स्पोर्ट्स 18 और OTT का जियो सिनेमा के पास है। लीग के पहले सीजन के ऑक्शन के लिए दुनिया भर के 120 से ज्यादा राइडर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
यह खबर भी पढ़ें…
भास्कर एक्सक्लूसिव, भारत-कनाडा मैच होना मुश्किल, बारिश के 85% चांस:मैदान पर पानी भरा है; यहां टी-20 वर्ल्ड कप के पिछले दोनों मुकाबले रद्द हुए

टी-20 वर्ल्ड कप में शनिवार को भारत और कनाडा के बीच मैच खेला जाना है; लेकिन इस मुकाबले का हो पाना मुश्किल लग रहा है। क्योंकि अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है और कई हिस्सों पर पानी भरा है। एक दिन पहले अमेरिका-आयरलैंड मैच भी बारिश की भेंट चढ़ चुका है। पूरी खबर…

