साल 2024 में कई देशों में जनरल Elections होने जा रहे हैं. इनमें से एक यूनाइटेड किंगडम भी है. यहां 4 जुलाई को जनरल इलेक्शन्स होने जा रहे हैं. लेकिन इस बार यूके के इलेक्शन्स में कुछ अलग और नया देखने को मिला है क्योंकि ब्रिटेन के चुनावों में एक AI Candidate की काफी चर्चा हो रही है.
इस देश में AI उम्मीदवार लड़ रहा इलेक्शन? चुनावी मैदान में इंसानों को दी टक्कर!


