- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Glenn Maxwell | T20 World Cup 2024 Australia Vs Scotland Live Match; David Warner | Travis Head | Pat Cummins
स्पोर्ट्स डेस्क2 दिन पहले
- कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया ने ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के 35वें मुकाबले में स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हरा दिया। सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया।
पहले बैटिंग करते हुए स्कॉटलैंड ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को 181 रन का टारगेट दिया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
स्कॉटलैंड की हार का फायदा इंग्लैंड को मिला। इंग्लैंड 5 पॉइंट्स के साथ सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर गया। उसका रनरेट स्कॉटलैंड से ज्यादा रहा। स्कॉटलैंड ग्रुप बी में तीसरे नंबर पर रहा। आगे मैच रिपोर्ट और एनालिसिस…
ऑस्ट्रेलिया-स्कॉटलैंड मैच का स्कोरकार्ड
स्टोयनिस प्लेयर ऑफ द मैच
ऑस्ट्रेलिया की ओर से पांचवें नंबर पर बैटिंग करने आए मार्कस स्टोयनिस ने 29 बॉल पर 59 रन की पारी खेली। स्टोयनिस और ट्रैविस हेड के बीच चौथे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी हुई। स्टोयनिस को प्लेयर ऑफ मैच चुना गया।
ग्राफिक्स में जीत के हीरोज


फाइटर ऑफ द मैच
स्कॉटलैंड के तीसरे नंबर के बल्लेबाज ब्रैंडन मैकमुलेन ने अर्धशतकीय पारी खेली और टीम का स्कोर 180 तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 34 बॉल पर 60 रन बनाए। यह उनकी चौथी टी-20 इंटरनेशनल फिफ्टी रही। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली है।

टर्निंग पॉइंट
ऑस्ट्रेलिया की पारी के पांचवें ओवर में माइकल जोन्स ने ट्रैविस हेड का कैच ड्रॉप कर दिया। तब वे 17 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। यह कैच ड्रॉप उनकी टीम पर पड़ा, क्योंकि हेड ने इसके बाद मार्कस स्टोयनिस के साथ 80 रन की साझेदारी की। वहीं, 49 बॉल में 68 रन की पारी खेल ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच बना दिया।
स्कॉटलैंड की पारी : मैकमुलेन का चौथा टी-20 अर्धशतक
स्कॉटलैंड की ओर से ब्रैंडन मैकमुलेन ने 60, कप्तान रिची बेरिंगटन ने नाबाद 42, जॉर्ज मुन्से ने 35 और मैथ्यू क्रॉस ने 18 रन बनाए। मैकमुलेन और मुन्से के बीच दूसरे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी हुई।ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने दो विकेट झटके। एश्टन एगर, नाथन एलिस और एडम जम्पा को 1-1 विकेट मिला।
स्कॉटलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को पहले ही ओवर में झटका लगा। ओपनर माइकल जोन्स को एश्टन एगर ने क्लीन बोल्ड कर दिया। लेकिन यहां से टीम ने वापसी की और पावरप्ले में 54 रन बनाए।


ऑस्ट्रेलिया की पारी : हेड और स्टोयनिस का अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रैविस हेड और मार्कस स्टोयनिस ने अर्धशतक लगाया। हेड ने 65 और स्टोयनिस ने 59 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। टिम डेविड ने 14 बॉल पर नाबाद 24 रन बनाए। स्टोयनिस और हेड के बीच चौथे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी हुई। स्कॉटलैंड की ओर से मार्क वॉट और सफयान शरीफ ने 2-2 विकेट झटके। ब्रैड व्हील को एक विकेट मिला।
181 रन का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पावरप्ले में दो बड़े विकेट गंवा दिए। शुरुआती 6 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने महज 36 रन बनाए और डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श का विकेट गंवाया।



दोनों टीमों की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया : मिचेल मार्श (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, एडम जम्पा और एश्टन एगर।
स्कॉटलैंड : रिची बेरिंगटन (कप्तान), जॉर्ज मुन्से, माइकल जोन्स, ब्रैंडन मैकमुलेन, मैथ्यू क्रॉस (विकेट कीपर), माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट, क्रिस्टोफर सोल, ब्रैड व्हील और सफयान शरीफ।

