Sign Up to Our Newsletter

Be the first to know the latest updates

जन जन की आवाज 
जन जन की आवाज 
जॉब – एजुकेशन

करेंट अफेयर्स 20 जून: सुरमा पाढ़ी ओडिशा विधानसभा की दूसरी महिला अध्यक्ष बनीं, वैसाले सेरेवी इंडियन रग्बी टीम के कोच नियुक्त

  • Hindi News
  • Career
  • Current Affairs Surma Padhi Became The Second Woman Speaker Of Odisha Legislative Assembly, Waisale Serevi Appointed Coach Of Indian Rugby Team

11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सुरमा पाढ़ी ने ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर पदभार संभाला। पटना हाईकोर्ट ने बिहार सरकार के आरक्षण सीमा बढ़ाए जाने के फैसले को खारिज कर दिया। राज्य सरकार ने शिक्षण संस्थानों और सरकारी नौकरियों में SC-ST, OBC और EBC को 50% से बढ़ाकर 65% आरक्षण देने का फैसला लिया था।

आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं…

नेशनल (NATIONAL)
1. सुरमा पाढ़ी ओडिशा विधानसभा की अध्यक्ष बनीं:
20 जून को सीनियर बीजेपी लीडर सुरमा पाढ़ी ने ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष का पदभार संभाला। वे प्रमिला मलिक के बाद विधानसभा अध्यक्ष बनने वाले दूसरी महिला बन गई हैं।

सुरमा पाढ़ी पेशे से वकील हैं।

सुरमा पाढ़ी पेशे से वकील हैं।

  • सुरमा पाढ़ी 1988 में बीजेपी में शामिल हुई थीं।
  • वे 1998 से 2000 तक प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष रहीं।
  • 2002-04 तक बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनीं गईं।
  • उन्होंने 2004 में पहली बार बीजेपी के टिकट पर नयागढ़ जिले की रानपुर सीट चुनाव लड़ा था, और जीत हासिल की थी।
  • उन्होंने 2004-09 तक ओडिशा में बीजद-बीजेपी गठबंधन सरकार में सहकारिता विभाग में स्वतंत्र प्रभार के साथ राज्य मंत्री के रूप में काम किया है।
  • बीजेपी ने 147 सीटों में से 78 सीटें जीतने के बाद ओडिशा में सरकार बनाई है।

2. बिहार में 65% आरक्षण का फैसला हाईकोर्ट ने रद्द किया: 20 जून को पटना हाईकोर्ट ने बिहार सरकार के आरक्षण सीमा बढ़ाए जाने के फैसले को खारिज कर दिया। राज्य सरकार ने शिक्षण संस्थानों और सरकारी नौकरियों में SC-ST, OBC और EBC को 50% से बढ़ाकर 65% आरक्षण देने का फैसला लिया था। इसे हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी।

  • याचिकाकर्ता ने तर्क दिया था कि रिजर्वेशन इन कैटेगरी की आबादी की बजाय इनके सामाजिक और शिक्षा में पिछड़ेपन पर आधारित होना चाहिए।
  • बिहार सरकार का फैसला संविधान के अनुच्छेद 16 (1) और अनुच्छेद 15(1) का उल्लंघन है।
  • अनुच्छेद 16 (1) राज्य के तहत किसी भी कार्यालय में रोजगार या नियुक्ति से संबंधित मामलों में सभी नागरिकों के लिए समानता का अवसर प्रदान करता है।
  • अनुच्छेद 15 (1) किसी भी प्रकार के भेदभाव पर रोक लगाता है।
  • जातीय गणना की सर्वे रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद सरकार ने आरक्षण का दायरा बढ़ाकर ओबीसी, ईबीसी, दलित और आदिवासियों का आरक्षण 65% कर दिया था।
  • इसमें आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों को बिहार में सरकारी नौकरियों और उच्च शैक्षणिक संस्थानों में मिलने वाले 10% आरक्षण को मिलाकर कोटा को बढ़ाकर 65% तक कर दिया गया था।

स्पोर्ट्स (SPORTS)
3. वैसाले सेरेवी इंडियन रग्बी टीम के कोच बने:
20 जून को इंडियन रग्बी फुटबॉल यूनियन (IRFU) ने वैसाले टिकोइसोलोमोनी सेरेवी को भारतीय पुरुष और महिला टीमों का मुख्य कोच नियुक्त किया। वैसाले ‘वर्ल्ड रग्बी हॉल ऑफ फेमर’ हैं।

वैसाले सेरेवी फिजी के पूर्व रग्बी यूनियन फुटबॉल खिलाड़ी और कोच हैं।

वैसाले सेरेवी फिजी के पूर्व रग्बी यूनियन फुटबॉल खिलाड़ी और कोच हैं।

  • वैसाले वर्ल्ड रग्बी की ओर से इंटरनेशनल ओलिंपिक ऑर्गनाइजेशन (IOC) के सलाहकार भी थे।
  • वे प्रतिष्ठित हांककांस सेवंस में पांच बार विनर रह चुके हैं।
  • 15 मैन गेम में उन्होंने 1989 से 2003 तक फिजी के लिए 39 बार खेला और 376 अंक बनाए।
  • उन्होंने 1991, 1999 और 2003 के रग्बी वर्ल्ड कप में फिजी का प्रतिनिधित्व किया था।
  • वैसाले ने 2005-06 में खिलाड़ी और कोच रहते हुए फिजी को पहला वर्ल्ड सीरीज खिताब दिलाया था।
  • वैसाले को रग्बी के इतिहास में सबसे महान रग्बी सेवन्स खिलाड़ी माना जाता है।

रैंक एंड रिपोर्ट (RANK & REPORT)
4. वायु प्रदूषण से 2021 में 81 लाख लोगों की मौत:
19 जून को UNICEF से जुड़ी एक अमेरिकी संस्था हेल्थ इफेक्ट इंस्टीट्यूट (HEI) ने वायु प्रदूषण की वजह से दुनिया भर में हुई लोगों की मौत का आंकड़ा जारी किया। इस रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में दुनिया भर में करीब 81 लाख लोगों की मौत हुई।

  • ये दुनिया भर में हुई कुल मौतों का 12% है, मरने वालों में आधे भारत और चीन से हैं।
  • 2021 में भारत में सबसे ज्यादा 1,69,400 बच्चों की मौत वायु प्रदूषण से जुड़ी बीमारियों की वजह से हुई। सभी बच्चे 5 साल से कम उम्र के थे।
  • भारत के बाद सबसे ज्यादा नाइजीरिया (1,14,100), पाकिस्तान (68,100), इथोपिया (31,000) और बांग्लादेश (19,100) में बच्चों की मौत हुई।
  • 90% मौतों की वजह ट्रांसपोर्ट, आवास, जंगलों की आग और जीवाश्म ईंधन आदि से पैदा होने वाले PM 2.5 जैसे प्रदूषक हैं।
  • इसके अलावा, लाखों लोग घातक एवं गम्भीर बीमारियों से जूझ रहे हैं।
  • साउथ एशिया में सबसे अधिक मौत वायु प्रदूषण की वजह से ही हो रही है।
  • इसके बाद हाई ब्लड प्रेशर, खान-पान और तंबाकू का नंबर आता है।

आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)
20 जून का इतिहास:
1887 में आज के दिन ही मुंबई का छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (CST) रेलवे स्टेशन बनकर तैयार हुआ था। उस समय इसका नाम ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया पर रखा गया। हालांकि, 1996 में इसका नाम बदलकर छत्रपति शिवाजी टर्मिनस कर दिया गया था। 2 जुलाई 2004 को UNESCO ने इसे विश्व धरोहर घोषित किया था।

इस स्टेशन पर 18 प्लेटफॉर्म हैं, जिसमें 7 लोकल ट्रेन के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं।

इस स्टेशन पर 18 प्लेटफॉर्म हैं, जिसमें 7 लोकल ट्रेन के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं।

  • 2014 में मशहूर कवि केदारनाथ सिंह को ज्ञानपीठ पुरस्कार देने की घोषणा हुई थी।
  • 2005 में रूस स्पेसक्राफ्ट एम-53 इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पहुंचा था।
  • 2002 में अमेरिकी कोर्ट ने मानसिक रूप से बीमार अपराधियों की फांसी की सजा पर रोक लगाई थी।
  • 2001 में जनरल परवेज मुशर्रफ पाकिस्तान के राष्ट्रपति बने थे।
  • 1999 में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप जीता था।
  • 1837 में क्वीन विक्टोरिया महज 18 साल की उम्र में ब्रिटेन की महारानी बनी थीं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our expertise, as well as our passion for web design, sets us apart from other agencies.

Get Latest Updates and big deals

    Our expertise, as well as our passion for web design, sets us apart from other agencies.

    Khabar Today News @2024. All Rights Reserved.

    Designed & Developed by Aurelius Infotech.