नई दिल्ली, सात बार के सांसद भर्तृहरि महताब को लोकसभा का अस्थायी अध्यक्ष यानी प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने यह जानकारी दी है. लोकसभा चुनाव में जीतकर आए सभी सांसद उनकी अध्यक्षता में ही शपथ लेंगे और बाद में लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा.
रिजीजू ने कहा कि कटक से भाजपा सांसद महताब को लोकसभा के अध्यक्ष का चुनाव होने तक पीठासीन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है. संविधान के अनुच्छेद 95 (1) के तहत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है. अठारहवीं लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्य प्रोटेम स्पीकर के सामने ही शपथ लेंगे.
पैनल में कांग्रेस, टीएमसी के नेता भी
रिजीजू ने बताया कि प्रोटेम स्पीकर की सहायता के लिए पीठासीन अधिकारियों का एक पैनल बनाया गया है. इसमें कांग्रेस नेता के. सुरेश, द्रमुक नेता टीआर बालू, भाजपा के राधा मोहन सिंह और फग्गन सिंह कुलस्ते तथा तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंद्योपाध्याय शामिल हैं. महताब लोकसभा चुनाव से पहले बीजद छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे. उन्हें लोकसभा की कार्यवाही का लंबा अनुभव है. इतना ही नहीं , उन्हें काफी मृदुभाषी माना जाता है और सभी दलों के नेताओं के साथ उनके अच्छे रिश्ते हैं.
नवनिर्वाचित सदस्य 24-25 जून को शपथ लेंगे
अठारहवीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होगा. नवनिर्वाचित सदस्य 24-25 जून को शपथ लेंगे. लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव 26 जून को होना है. उसी समय सरकार की ताकत का परीक्षण भी होगा, क्योंकि स्पीकर के चुनाव में अगर विपक्ष ने अपना उम्मीदवार उतारा, तो तय है कि वोटिंग होगी. उसी वक्त पता चल जाएगा कि सरकार के पास कितनी शक्ति है. कितने सांसदों का समर्थन है.
Tags: 2024 Lok Sabha Elections, 2024 Loksabha Election, New Parliament Building
FIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 22:03 IST


