नई दिल्ली. जून का महीना लगभग अब बीतने को है. फिर भी देश के ज्यादातर हिस्सों में इस वक्त झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है. इस बार गर्मी पहले से कहीं ज्यादा पड़ रही है. आलम ये है कि दिल्ली जैसे शहरों में रात में गर्म हवाएं चल रही हैं. इसका असर ये है कि AC की डिमांड बाजार में अभी भी बनी हुई है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक डिमांड बढ़ने के चलते सप्लाई की शॉर्टेज हो गई है और फील्ड में मैनपावर की भी कमी हो रही है, जिसके कारण जून में इनपुट महंगा होने के कारण कीमतों में 6-8% की बढ़ोतरी हुई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, Voltas, LG और Llyod जैसी कुछ टॉप कंपनियों के अधिकारियों का कहना है कि इस सराल गर्मियां काफी कष्टदायक रही हैं और मांग रिकॉर्ड स्तर पर है. ऐसे में पूरी तरह से तैयार प्रोडक्ट और कंपोनेंट दोनों की ही शॉर्टेज है. बड़ी कंपनियों के अधिकारियों के मुताबिक यहां तक कि जमीन पर भी इंस्टॉलेशन और सर्विस के लिए मैनपावर की कमी है. यहां भी लागत बढ़ गई है. कई कंपनियां दक्षिण भारत से अपना स्टॉक भी शिफ्ट कर रही हैं- जहां तापमान बेहतर हो रहा है. क्योंकि, उत्तर में अभी भी गर्मी बनी हुई है.
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड अप्लायंसेज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (CEAMA) के अध्यक्ष सुनील वचानी ने कहा कि इस साल इंडस्ट्री में 30-40% की ग्रोथ होने की उम्मीद है. ‘हमें 2024 में 15 मिलियन यूनिट की बिक्री की उम्मीद है, जबकि पिछले साल यह लगभग 11.5 मिलियन यूनिट थी.’
बहरहाल एक तरफ जहां इंडस्ट्री सोर्सेज AC की कीमतों में 6-8 प्रतिशत की वृद्धि की बात कर रहे हैं तो वहीं ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर कुछ अच्छी डील्स भी ऑफर की जा रही हैं. Amazon की बात करें तो यहां Lloyd 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC को ग्राहक अभी डिस्काउंट के बाद MRP वाली कीमत 58,990 रुपये की तुलना में 33,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इसी तरह Voltas 1 ton 3 Star, Inverter Split AC को ग्राहक 79,000 रुपये की जगह 28,990 रुपये में खरीद सकते हैं.
फ्लिपकार्ट की बात करें तो MarQ by Flipkart 2024 Range 1.5 Ton 3 Star Split Inverter को ग्राहक 50,999 रुपये की जगह 28,490 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं, CARRIER 2 Ton 3 Star Split Inverter AC की बिक्री 80,890 रुपये की जगह 48,990 रुपये में की जा रही है.
Croma की बात करें तो Godrej 1.5 Ton 3 Star Inverter Window AC की बिक्री 46,900 रुपये की जगह 30,790 रुपये में की जा रही है. ग्राहक LG TW 4 in 1 Convertible 1.5 Ton 3 Star Dual Inverter Window AC को 75,990 रुपये की जगह 38,490 रुपये में की जा रही है.
Tags: Deals of the Day, Flipkart deal, Tech news
FIRST PUBLISHED : June 19, 2024, 11:56 IST

