स्पोर्ट्स डेस्ककुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (बाएं) और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की यह फोटो 9 जून, 2024 की है, जब भारत-पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज के मुकब्बले में आमने-सामने थे।
भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेला जाने वाला मुकाबला लाहौर में हो सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल 19 फरवरी से शुरु होकर 9 मार्च तक पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जानी है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ड्राफ्ट शेड्यूल इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को सौंप दिया गया है। इसके मुताबिक भारत-पाकिस्तान का मैच लीग स्टेज का आखिरी मैच होगा। रिपोर्ट की मानें तो यह मैच लाहौर में होगा।
टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने पर संशय
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ICC को तीन वेन्यू का प्रपोजल दिया है। यह तीन वेन्यू लाहौर, कराची और रावलपिंडी हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है। हालांकि, भारत टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का यात्रा करेगा या नहीं, यह अभी साफ नहीं है।
भारत के पाकिस्तान नहीं जाने पर टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में कराया जा सकता है, जैसा कि पिछले साल एशिया कप में किया गया था, जिसमें भारत के मैच UAE में खेले गए थे।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की यह फोटो 17 जून 2017 की है। जब टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हराकर चैंपियन बनी थी।
भारत के कहने पर एशिया कप के मैच श्रीलंका में हुए थे
पिछले साल भी एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी। तब भी भारत के वहां नहीं जाने पर यह टूर्नामेंट ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर हुआ था। भारत के मुकाबले श्रीलंका में कराए गए थे। कोलंबो में हुए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर कप जीती थी।
टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेंगी
पिछला चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में इंग्लैंड और वेल्स में खेला गया था। इसके फाइनल में भारत को हराकर पाकिस्तान चैंपियन बना था। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल अभी नहीं आया है। इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेंगी और इसके दो हफ्ते तक चलने की उम्मीद है।

