ऐप्पल डिवाइस के मालिकों को हर वक्त यह डर सताता रहता है कि कोई उनका गैजेट चोरी न कर ले। इससे बचने के लिए एक शख्स ने ऐसा दिलचस्प आइडिया ढूंढ निकाला है, जिसकी सोशल मीडिया पर हर कोई तारीफ कर रहा है। दरअसल, ऐप्पल प्रोडक्ट्स की रीसेल वैल्यू काफी ज्यादा है, इसलिए यह चोरों की निशाने पर होते हैं। बाइकर्स द्वारा iPhone छिनने की घटना भी रोज सुनने में आती है और चोर इन महंगे डिवाइस को कम कीमतों पर ब्लैक मार्केट में बेच देते हैं।
इस समस्या से निपटने के लिए एक्स पर एक यूजर ने यूनिक आइडिया शेयर किया है। दरअसल, उसने अपने महंगे Apple AirPods पर माइक्रोमैक्स का लोगो लगा लिया। आजकल नकली प्रोडक्ट्स रखने का चलन भी काफी बढ़ गया है, ऐसे में यह तरीका वाकई दिलचस्प है, और यह एक असली ऐप्पल डिवाइस को चुराने की कोशिश करने वाले चोर को भी रोक सकता है।
4 लाख से ज्यादा बार देखा गया पोस्ट
एक्स पर बेक्ड समोसा यूजरनेम वाले शख्स ने इस तरकीब के बारे में अपने पोस्ट में शेयर किया है, जिसे अब तक 4,00,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए बेक्ड समोसा ने अपने आइडिया के पीछे की कहानी बताई। उन्होने बताया कि जब उन्होंने अपने एयरपॉड्स खरीदे, तो ऐप्पल ने कस्टमाइजेशन ऑप्शन दिया, जिससे ग्राहक केस पर अपना नाम या कोई डिजाइन उकेर सकते थे। लेकिन मैने नॉर्मल पर्सनल टच देने की बजाय, उसपर माइक्रोमैक्स लोगो उकेरना चुना।
नई देखी होगी iPhone की ऐसी डील, पहली बार ₹52,499 में Plus मॉडल; डिटेल
चोरी हो जाए, इसलिए निकाला यूनिक आइडिया
उन्होंने बताया, “जब मैंने ये एयरपॉड खरीदे थे, तब मैं एनसीआर में रहता था। मेरे कई दोस्तों के डिवाइस वहां चोरी हो गए। मैंने यहां तक देखा है कि दिनदहाड़े बाइक सवार गुंडों ने राहगीरों के फोन छीन लिए।” “मैं लकी हूं कि अब तक मेरा कुछ भी चोरी नहीं हुआ है।”
अपने वायरल पोस्ट में, 23 वर्षीय यूजर ने अपने एयरपॉड्स की एक तस्वीर शेयर की, जिस पर मुट्ठी बांधने वाला इमोजी बड़ी चतुराई से उकेरा गया है, जिससे वे माइक्रोमैक्स के प्रोडक्ट जैसा दिख रहा है। उन्होंने लिखा, “मैंने अपने एयरपॉड्स पर मुट्ठी बांधने वाला इमोजी को उकेरा है, ताकि वे माइक्रोमैक्स जैसा लगे और चोरी होने से बच जाएं।”
उनके पोस्ट पर लोगों की प्रतिक्रिया बहुत सकारात्मक रही है। कई यूजर्स ने उनके इनोवेटिव आइडिया की तारीफ की, कुछ ने तो यह भी बताया कि चोरों को गुमराह करने के लिए उन्होंने भी इसी तरह की चीजें की हैं। ऐसा लगता है कि बेक्ड समोसा की क्रिएटिव सोच ने लोगों का दिल जीत लिया है, जिससे यह साबित होता है कि कभी-कभी, थोड़ा चतुराई से किया गया कस्टमाइजेशन आपके कीमती गैजेट की सुरक्षा में बहुत मददगार साबित हो सकता है।
(कवर फोटो क्रेडिट-hindustantimes)

