नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक संजय लीला भंसाली ने हाल ही में वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ से ओटीटी डेब्यू किया है. सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सहगल, संजीदा शेख और ऋचा चड्ढा स्टारर इस सीरीज को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला है. रिलीज के बाद से ही ये सीरीज सुर्खियों में छाई हुई है. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस वेब सीरीज के सेट के साथ ही ‘हीरामंडी’ में सभी एक्ट्रेसेज के अभिनय को भी खूब सराहा गया है. अब हाल ही में ‘हीरामंडी’ का हिस्सा रहे जेसन शाह ने सीरीज के निर्देशक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कुछ अहम खुलासे किए हैं.
जेसन शाह ने संजय लीला भंसाली की इस ग्रैंड सीरीज में ब्रिटिश अफसर का किरदार निभाया था. हाल ही में उन्होंने ndtv को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि सीरीज के सेट पर डर का माहौल था और लोग आपस में और उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते थे. उनके मुताबिक सेट पर उनके साथ बाकी एक्टर्स जैसा व्यवहार नहीं होता था.
एक्टर कहते हैं, ‘मुझे लगा कि सेट पर अच्छा व्यवहार नहीं होता था. मुझे कई लोगों से मिलवाया भी नहीं जाता था जो मुझे बहुत अजीब लगता था और मैं सेट पर अपने आप को सबसे अलग-थलग पाता था. ये सब मेरे लिए बहुत कंफ्यूजिंग था.’ उन्होंने आगे कहा, ‘पहले मुझे लगता था कि मैं विलेन हूं शायद इसलिए मेरे साथ ऐसा व्यवहार हो रहा है. मुझे ऑनस्क्रीन परेशान और गुस्से में नजर आना है, इसलिए शायद कोई मुझसे बात नहीं कर रहा है, लेकिन फिर मैंने सोचा कि मेरे ऑफस्क्रीन अनुभव का कभी मेरे किरदारों पर असर नहीं पड़ता है.’
निर्देशक ने किया था इग्नोर
संजय लीला भंसाली संग अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए जेसन शाह ने कहा कि निर्देशक संग उनकी पहली मुलाकात बहुत अजीब थी. संजय ने उनसे सीधे मुंह बात भी नहीं की थी. एक्टर के मुताबिक निर्देशक कमरे में आए और उन्हें देखकर चुपचाप चले गए.
Tags: Bollywood actors, Entertainment news., Sanjay leela bhansali
FIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 13:33 IST


