2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियों के बीच सलमान खान 18 जून से मुंबई में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग शुरू करेंगे।
इस फिल्म में सलमान के अपोजिट एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं। वो भी इस पहले शेड्यूल में अपने कुछ सीन शूट करेंगी।
इस शेड्यूल में मेकर्स फिल्म का एक एयर-एक्शन सीक्वेंस शूट करने की प्लानिंग कर रहे हैं। ए.आर मुरुगदास के निर्देशन में बन रही यह फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज हाेगी।

इस फिल्म पर प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला, सलमान और डायरेक्टर ए.आर मुरुगदास पहली बार साथ काम करेंगे।
3 महीने में 2 बार अटैक की कोशिश
सलमान पर बीते 3 महीने में दो बार अटैक की कोशिश की गई है। पहले 14 अप्रैल को उनके बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट पर सुबह 5 बजे फायरिंग की गई थी।
इसके अलावा मई के अंत में नवी मुंबई पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है जो पनवेल में सलमान की कार पर अटैक करने की प्लानिंग कर रहे थे।
इससे जुड़ी खबर यहां पढ़ें…
ऐसे में सलमान का मुंबई में ही फिर से शूटिंग शुरू करना बड़ी बात है। हालांकि, इतना तय है कि सेट पर एक्टर के लिए हैवी सिक्योरिटी का इंतजाम किया जाएगा।

14 अप्रैल को सलमान के घर पर फायरिंग होने के बाद महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे उनसे मिलने पहुंचे थे। शिंदे ने सलमान के पिता सलीम खान से भी मुलाकात की थी।
दो बार विदेश जा चुके हैं सलमान
हालांकि, इसी बीच सलमान दो बार विदेश भी ट्रैवल कर चुके हैं। पहले वो फायरिंग इंसीडेंट के 5 दिन बाद ही एक इवेंट में शामिल हाेने दुबई पहुंचे थे।
इससे जुड़ी खबर यहां पढ़ें…
वहीं हाल ही में वो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सेकेंड प्री-वेडिंग सेरेमनी में शामिल हाेने के लिए यूरोप गए थे।

सलमान की यह तस्वीर भी इंटरनेट पर वायरल है। कहा जा रहा है कि वो हाल ही में सेट पर विजिट करने भी पहुंचे थे।
‘सिकंदर’ में विलेन होंगे ‘कटप्पा’
बात करें फिल्म ‘सिकंदर’ की तो इसमें साउथ के मशहूर एक्टर सत्यराज की एंट्री हो गई है। चर्चा है कि वो इस फिल्म में सलमान के अपोजिट विलेन के रोल में नजर आएंगे। सत्यराज ने ‘बाहुबली’ फ्रेंचाइजी में कटप्पा का किरदार निभाया था।

सत्यराज इस फिल्म में विलेन के रोल में नजर आएंगे।
पहली बार साथ काम करेंगे सलमान-रश्मिका
इससे पहले 9 मई को मेकर्स ने फिल्म से जुड़ी एक और अनाउंसमेंट की थी। मेकर्स ने बताया था कि फिल्म में सलमान के अपोजिट रश्मिका मंदाना को कास्ट किया गया है।
मेकर्स ने लिखा था, ‘हम सलमान के अपोजिट फिल्म ‘सिकंदर’ में रश्मिका का स्वागत करते हैं। दोनों का ऑन-स्क्रीन मैजिक देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते।’ इस फिल्म में सलमान और रश्मिका पहली बार साथ काम करेंगे।

सलमान और रश्मिका इस फिल्म पर पहली बार साथ काम करेंगे।
नाडियाडवाला संग कई हिट फिल्में दे चुके हैं सलमान
प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के साथ सलमान इससे पहले ‘जुड़वा’, ‘मुझसे शादी करोगी’ और ‘किक’ समेत कई हिट फिल्में दे चुके हैं। वहीं ‘सिकंदर’ से पहले मुरुगदास और सलमान साथ में 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘जय हो’ पर भी काम कर चुके हैं। मुरुगदास उस फिल्म के राइटर थे।

