मुंबई2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

जेप्टो ने अगस्त 2023 में 1,962 करोड़ रुपए का फंड जुटाया था, तब कंपनी को 11,691 करोड़ रुपए की वैल्यूएशन के साथ यूनिकॉर्न स्टेटस मिला था।
इंस्टेंट ग्रॉसरी डिलीवरी ऐप जेप्टो ने 3.6 बिलियन डॉलर (30,064 करोड़ रुपए) की वैल्यूएशन पर 665 मिलियन डॉलर यानी 5,553 करोड़ रुपए फंड जुटाया है। जेप्टो ने इससे पहले अगस्त 2023 में 235 मिलियन डॉलर (1,962 करोड़ रुपए) का फंड जुटाया था, तब कंपनी को 1.4 बिलियन डॉलर (11,691 करोड़ रुपए) की वैल्यूएशन के साथ यूनिकॉर्न स्टेटस मिला था।
जेप्टो ने यह फंड ऐसे समय में जुटाया है, जब निवेशक स्टार्टअप में पैसे डालने में काफी सतर्क हो गए हैं। पूरी तरह से इस प्राइमरी राउंड में जेप्टो ने ग्लेड ब्रूक, नेक्सस, स्टेपस्टोन, गुडवाटर और लैची ग्रूम जैसे मौजूदा निवेशकों की अगुवाई में यह फंड जुटाया है। मेजॉरिटी निवेश तो इन निवेशकों का ही है और बाकी पैसा नए निवेशक जैसे कि एवेनिर ग्रोथ, लाइटस्पीड, एवरा और अन्य ने निवेश किया है।
DST ग्लोबल ने सबसे ज्यादा 10 करोड़ का निवेश किया
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए निवेशकों में सबसे ज्यादा पैसा DST ग्लोबल ने निवेश किया है, जो जेप्टो की कॉम्पिटिटर स्विगी की शुरुआती निवेशक है। DST ग्लोबल ने 10 करोड़ रुपए का निवेश किया है।
जेप्टो के CEO अदित पालिचा ने कहा कि कंपनी 100 करोड़ डॉलर की सेल्स के साथ करीब ढाई साल में अपने ग्रॉस मर्चेंटाइज वैल्यू (GMV) को बढ़ाने में कामयाब रही। यह दुनिया भर में किसी इंटरनेट कंपनी के लिए सबसे तेज ग्रोथ रही है। उम्मीद है कि हम जल्द ही IPO लाने के लिए तैयार हो जाएंगे।

जेप्टो को 2021 में आदित पलीचा और कैवल्य वोहरा ने स्थापित किया था।
सालाना 100% की रफ्तार से बढ़ रही जेप्टो
पलीचा के दावे के मुताबिक, जेप्टो सालाना 100% से ज्यादा की रफ्तार से बढ़ रही है। इसके अलावा कंपनी का 75% मार्केट पूरी तरह से EBITDA पॉजिटिव है। पलीचा का कहना है कि अगर ऐसी ग्रोथ न होती तो फंड जुटाना बड़ा मुश्किल हो जाता।
मुंबई बेस्ड स्टार्टअप जेप्टो इस फंडिंग राउंड में जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल जयपुर, चंडीगढ़ और अहमदाबाद समेत कई नए मार्केट में एंट्री के लिए करेगी। इसके अलावा इन पैसों का इस्तेमाल मुंबई, दिल्ली और बंगलुरू समेत उन शहरों में और मार्केट बढ़ाने के लिए किया जाएगा, जहां कंपनी पहले से ही मौजूद है।
मार्च 2025 तक स्टोर्स की संख्या 700 पार होगी
कंपनी का टारगेट मार्च 2025 तक अपने डार्क स्टोर्स की संख्या मौजूदा 350 से बढ़ाकर 700 के पार ले जाने का है। भारत की सबसे तेजी से बढ़ती कंज्यूमर इंटरनेट कंपनियों में से एक जेप्टो को 2021 में आदित पलीचा और कैवल्य वोहरा ने स्थापित किया था।
-
सेंसेक्स करीब 500 अंक गिरा, 77,000 से नीचे पहुंचा: ऑल टाइम हाई बनाने के बाद 100 अंक गिरा निफ्टी, सरकारी बैंक के शेयर्स में सबसे ज्यादा गिरावट
1:04
- कॉपी लिंक
शेयर
-
सोना 810 रुपए बढ़कर 73,250 रुपए पर पहुंचा: चांदी में भी 1,500 रुपए की तेजी, एक किलो चांदी 94,000 रुपए में मिल रही

- कॉपी लिंक
शेयर
-
24 जून को सेंसेक्स में शामिल होगा अडाणी पोर्ट्स: IT कंपनी विप्रो बाहर होगी; अडाणी पोर्ट 6 महीने में 45% चढ़ा, विप्रो केवल 14%

- कॉपी लिंक
शेयर
-
स्टेनली लाइफस्टाइल्स का IPO आज ओपन हुआ: 25 जून तक बोली लगा सकेंगे रिटेल निवेशक, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,760

- कॉपी लिंक
शेयर
