स्पोर्ट्स डेस्क3 दिन पहले
- कॉपी लिंक

टी-20 वर्ल्ड कप के 30वें मुकाबले में आखिरी गेंद तक रोमांच बना रहा। साउथ अफ्रीका ने आखिरी गेंद पर गुलशन झा को रनआउट कर महज 1 रन से मुकाबला अपने नाम किया। टीम ने टी-20 में पांचवी बार एक रन से जीत दर्ज की। मैच हारने के बाद नेपाल के खिलाफ भावुक हो गए।
मैच के मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स…
1. नेपाल के भुर्टेल ने छोड़ा आसान कैच
साउथ अफ्रीका की इनिंग्स का 11वां ओवर अविनाश बोहरा को दिया गया। उन्होंने रीजा हेंड्रिक्स को गुड लेंथ बॉल की। हेंड्रिक्स ने लॉन्ग ऑफ की तरफ शॉट लगाया। फील्डिंग कर रहे कुशल भुर्टेल ने एक आसान कैच ड्रॉप किया और बॉल बाउंड्री पार कर गई। यह गलती टीम को बहुत भारी पड़ी। रीजा इस दौरान 30 रन पर थे। उन्होंने 43 रन की पारी खेली और टीम 13 रन से जीत गई।

कुशल भुर्टेल ने 30 रन पर छोड़ा रीजा हेंड्रिक्स का कैच।
2. नेपाल के ने पकड़ा जगलिंग कैच
साउथ अफ्रीका का 14वां ओवर कुशल भुर्टेल ने किया। उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद लेंथ बॉल डालने का प्रयास किया। लेकिन वह फुट टॉल में बदल गई और हेनरिक क्लासन ने एक्ट्रा कवर की ओर शॉट लगाया। डीप पर खड़े केसी करण ने आगे बढ़कर कैच पकड़ने की कोशिश की। लेकिन, उनसे कैच फिसल गया। कुल तीन बार कैच छोड़ने के बाद उन्होंने डाइव लगाकर एक हाथ से कैच पकड़ा। क्लासन 3 रन बनाकर आउट हुए।

करण छेत्री ने लिया क्लासन का जगलिंग कैच।
3. हार के बाद भावुक हुए नेपाल के खिलाड़ी
नेपाल को आखिरी गेंद पर 2 रन की जरूरत थी। ओटनील बार्टमन ने शॉर्ट बॉल फेंकी। लेकिन गुलशन ने बॉल मिस कर दी और वह एक रन के लिए दौड़ पड़े। विकेटकीपर क्विंटन डीकॉक ने क्लासेन की ओर बॉल फेंकी। क्लासेन ने गेंदबाजी वाले छोर पर डायरेक्ट थ्रो किया। इस असमंजस में गुलशन समय रहते क्रीज तक नहीं पहुंच सके और नेपाल एक रन से हार गई। हार के बाद नाबाद रह सोमपाल और गुलशन ग्राउंड पर ही भावुक हो गए।

मैच हारने के बाद नेपाल के सोमपाल कामी और गुलशन झा भावुक हो गए।
मैच में बने रिकॉर्ड्स…
1. टी-20 में साउथ अफ्रीका ने सबसे ज्यादा 5 बार एक रन से मैच जीता
साउथ अफ्रीका ने नेपाल को एक रन से हराया। तबरेज शम्सी की ओर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। टी-20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका की एक रन से यह सबसे ज्यादा पांचवी जीत रही। वहीं, दूसरे स्थान पर इंग्लैंड ने 2 मुकाबले एक रन से जीते हैं।

2. साउथ अफ्रीका ने डिफेंड किया अपना दूसरा सबसे छोटा टोटल
साउथ अफ्रीका ने नेपाल को 116 रन का टारगेट दिया और 1 रन से जीत लिया। टी-20 वर्ल्ड कप उन्होंने दूसरा सबसे छोटा टोटल डिफेंड किया। अफ्रीकंस ने इसी वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ 114 रन का सबसे छोटा टोटल डिफेंड किया था।


