7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

टी-20 वर्ल्ड कप में आज 27वें मैच में बांग्लादेश का सामना नीदरलैंड से किंग्सटाउन में अर्नोस वेल ग्राउंड में 8 बजे से होगा।
विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर लिटन दास को चुन सकते हैं।
लिटन दास ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 2 मैचों में 88.23 की इकोनॉमी से 45 रन बनाए हैं। अब तक खेले 84 टी-20 मैचों में 126.73 की स्ट्राइक रेट से 1849 रन बनाए हैं।
बैटर्स
बल्लेबाज के तौर पर तौहीद हृदोय को चुन सकते हैं।
तौहीद हृदोय ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 2 मैचों में 142.59 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 77 रन बनाए हैं। अब तक खेले 24 टी-20 मैचों में 133.08 की स्ट्राइक रेट से 531 रन बनाए हैं।

ऑलराउंडर्स
ऑलराउंडर्स के तौर पर शाकिब अल हसन, लोगन वैन बीक, बास डी लीडे और रिशाद हुसैन को चुन सकते हैं।
- शाकिब अल हसन बांग्लादेश टीम के सबसे सफल ऑल राउंडर हैं। उन्होंने अपने 124 मैचों में 2451 रन और 146 विकेट लिए हैं।
- लोगन वैन बीक ने अब तक खेले 2 टी-20 मैचों में 4.75 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 5 विकेट लिए हैं। अब तक खेले 29 टी-20 मैचों में 7.17 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 34 विकेट लिए हैं। वहीं 81.96 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए है।
- बास डी लीडे ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 2 मैचों में 7.14 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 3 विकेअ लिए हैं। अब तक खेले 36 टी-20 मैचों में 104.51 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 694 रन बनाए हैं। वहीं, 8.18 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 33 विकेट लिए हैं।
- रिशाद हुसैन ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 2 मैचों में 6.75 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 4 विकेट लिए हैं। अब तक खेले 19 मैचों में 7.11 की इकोनॉमी से 19 विकेट लिए हैं।

बॉलर्स
बॉलर्स के तौर पर तस्कीन अहमद, पॉल वैन मीकरन, विव किंग्मा, मुस्तफिजुर रहमान और तंजीद हसन को चुन सकते हैं।
- तस्किन अहमद ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 2 मैचों में 5.50 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए हैं। अब तक खेले 63 टी-20 मैचों में 7.45 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 68 विकेट लिए हैं।
- पॉल वैन मीकरन ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 2 मैचों में 7.80 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 5 विकेट भी लिए हैं। अब तक खेले 29 टी 20 मैचों में 7.17 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 34 विकेट लिए हैं।
- विव किंग्मा ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 2 मैचों में 4.37 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 2 विकेट लिए हैं। अब तक खेले 20 टी-20 मैचों में 22 विकेट लिए है।
- मुस्तफिजुर रहमान ने टी-20 वर्ल्ड कप के खले 2 मैचों में 4.37 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 3 विकेट लिए हैं।
- तंजीद हसन ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 3 मैचों में 5.25 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 4 विकेट लिए हैं। अब तक खेले 8 टी-20 मैचों में 7.50 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 8 विकेट लिए हैं।

कप्तान किसे चुने
लोगन वैन बीक को कप्तान और बास डी लीडे को उपकप्तान चुन सकते हैं।

नोट- फैंटेसी-11 की टीम चुनते समय बेटिंग से जुड़े जोखिमों का ध्यान रखकर ही टीम बनाएं और पैसा लगाएं।

