2 दिन पहले
- कॉपी लिंक

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का 35वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच 16 जून को सुबह 6 बजे से शुरू होगा।
विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर मैथ्यू क्रॉस को ले सकते हैं।
- मैथ्यू क्रॉस- स्कॉटलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ने टी-20 वर्ल्ड के खेले 3 मैचों में 138.46 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। अब तक टी-20 में कुल 73 मैच खेलें है। उन्होंने 115.86 की स्ट्राइक रेट से 1198 रन बनाए।
बैटर्स
बल्लेबाज के तौर पर डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श और ट्रैविस हेड को शामिल कर सकते हैं।
- डेविड वॉर्नर ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले तीन मैंचों में 121.27 की स्ट्राइक रेट से 114 रन बनाए हैं। इसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। वहीं अब तक खेले 106 टी-20 मैचों में 143.03 की स्ट्राइक रेट से 3124 रन बनाए हैं। हाल ही में संपन्न IPL के खेले 8 मैचों में 134.40 की स्ट्राइक रेट से 168 रन बनाए हैं। एक अर्धशतक भी जड़ा।
- मिचेल मार्श ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 3 मैचों में 121.81 की स्ट्राइक रेट से 67 रन बनाए हैं। अब तक खेले 57 मैचों में 134.68 की स्ट्राइक रेट से 1499 रन बनाए हैं। 9 अर्धशतक भी जमाया है। हाल ही में संपन्न IPL के खेले 4 मैचों में 160. 53 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए ।
- ट्रैविस हैड ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 3 मैचों में 177.77 की स्ट्राइक रेट से 80 रन बनाए हैं। वहीं अब तक खेले 29 टी-20 मैचों में 149.89 की स्ट्राइक रेट से 736 रन बनाए हैं। हाल ही में संपन्न IPL के खेले 15 मैचों में 191. 55 की स्ट्राइक रेट से 567 रन बनाए । एक शतक और 4 अर्धशतक भी जमाया।

ऑलराउंडर्स
ऑलराउंडर्स के तौर पर ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, माइकल लीस्क को चुन सकते हैं।
- ग्लेन मैक्सवेल ने टी-20 वर्ल्ड के खेले 3 मैचों में 107.69 की स्ट्राइक रेट रन बनाए हैं। वहीं अब तक खेले 109 मैचों में 154.74 की स्ट्राइक रेट से 2496 रन बनाए हैं। साथ ही 7.99 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 40 विकेट भी लिए हैं।
- माइकल लीस्क- टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 3 मैचों में 205.88 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उन्होंने 63 मैचों में कुल 694 रन बनाए। उन्होंने 7.72 इकोनॉमी में 41 विकेट लिए हैं।
- मार्कस स्टोयनिस ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले दो मैचों में 10.75 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 4 विकेट लिए हैं। वहीं अब तक खेले 61 मैचों में 147.93 की स्ट्राइक रेट से 1037 रन बनाए हैं। साथ ही 8. 55 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 33 विकेट भी लिए हैं।

बॉलर्स
बॉलर्स के तौर पर जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, पैटक कमिंस और एडम जम्पा को चुन सकते हैं।
- जोश हेजलवुड ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 3 मैचों में 5.58 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और अब तक खेले 48 टी-20 मैचों में 7.54 की इकोनॉमी से 64 विकेट लिए हैं।
- मिचेल स्टार्क ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 2 मैचों में 9.50 की इकोनॉमी से 2 विकेट लिए हैं। अब तक खेले 62 मैचों में 7.72 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 76 विकेट लिए हैं।
- पैट कमिंस ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले दो मैच में 5.57 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 3 विकेट भी लिए हैं। अब तक खेले 54 मैचों में 7.39 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 60 विकेट लिए हैं।
- एडम जम्पा टूर्नामेंट में खेले गए 3 मैचों में 8 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 8 विकेट लिए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के टॉप विकेट टेकर हैं। अब तक खेले 83 टी-20 मैचों में 7.20 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 100 विकेट लिए हैं।

कप्तान किसे चुनें?
- डेविड वॉर्नर को कप्तान और एडम जम्पा को उपकप्तान चुन सकते हैं।

खबरें और भी हैं…

