- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Google Title; Sri Lanka Vs Nepal T20 World Cup;NEP SL Possible Playing 11 | Fantasy 11 Prediction
1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

विकेटकीपर विकेटकीपर के तौर पर कुसल मेंडिस को शामिल कर सकते हैं।
- कुसल मेंडिस ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 2 मैचों में 76.31 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी की है। टी-20 इंटरनेशनल के खेले 66 मैचों में 133.81 की स्ट्राइक रेट से 1583 रन बनाए हैं। जिसमें 14 अर्धशतक भी शामिल है।
बैटर्स
बल्लेबाज के तौर पर पथुम निसांका और रोहित पौडेल को टीम में शामिल कर सकते हैं।
- पथुम निसांका ने टी-20 वर्ल्ड कप में खेले दो मैचों में 138.88 की स्ट्राइक रेट से 50 रन बनाए हैं। अब तक खेले 50 मैचों में 117.20 की स्ट्राइक रेट से 1281 रन बनाए हैं। 10 अर्धशतक जड़े हैं।
- रोहित पौडेल ने टी-20 वर्ल्ड कप में खेले पहले मैच में 35 रन बनाए। वहीं अब तक खेले 50 टी-20 मैचों में 123.70 की स्ट्राइक रेट से 1143 रन बनाए हैं। 6 अर्धशतक भी जमा चुके हैं।

ऑलराउंडर्स
ऑलाराउंडर्स के तौर पर एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, धनंजय डी सिल्वा, दीपेंद्र सिंह ऐरी और वानिंदु हसरंगा को टीम में शामिल कर सकते हैं।
- एंजेलो मैथ्यूज ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले दो मैचों में 91.42 की स्ट्राइक रेट से 32 रन बनाए हैं। अब तक खेले 89 टी-20 मैचों में 1386 रन बनाए हैं। 45 विकेट भी लिए हैं।
- दासुन शनाका ने अब तक खेले 46 टी-20 मैचों में 120.48 की स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाए हैं और अब तक 3 अर्धशतक जमाया है। उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में 2 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की और 2 विकेट लिए और 9 रन भी बनाए।
- धनंजय डी सिल्वा ने टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में 5.50 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 1 विकेट लिए हैं। अब तक खेले 44 टी-20 मैचों में 115.31 की स्ट्राइक से 813 रन बनाए हैं। वहीं 6.86 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 16 विकेट लिए हैं।
- दीपेंद्र सिंह ऐरी ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले मैच में 3 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की और 1 विकेट लिए हैं। अब तक खेले 65 टी-20 मैचों में 146.05 की स्ट्राइक से 1627 रन बनाए हैं।
- वानिंदु हसरंगा ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 2 मैचों में 7.36 की इकोनॉमी से 4 विकेट लिए हैं। हसरंगा ने टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में 2 विकेट लिए। वहीं 67 मैचों में 650 रन बनाए हैं। जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल है। इसके साथ ही 108 विकेट भी लिए हैं।

बॉलर्स
बॉलर्स के तौर पर नुवान तुषारा, महीश थीक्षाना और मथिश पथिराना को चुन सकते हैं।
- नुवान तुषारा ने अब तक खेले टी-20 वर्ल्ड कप के 2 मैच में 7.20 की इकोनॉमी से करते हुए 5 विकेट लिए हैं। अब तक खेले 10 मैचों में 8.11 की इकोनॉमी से 16 विकेट लिए हैं।
- महीश थीक्षाना ने अब तक खेले 48 टी-20 मैचों में 6.69 की इकोनॉमी से 44 विकेट लिए हैं। इस साल खेले 10 मैचों में 6.80 की इकोनॉमी से 10 विकेट लिए हैं।
- मथिस पथिराना ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 2 मैचों में 5.57की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट लिए हैं। अब तक खेले 8 मैचों में 8.51 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 12 विकेट लिए हैं। पथिराना ने हाल ही में संपन्न IPL के खेले 6 मैचों में 7.68 की इकोनॉमी रेट से 13 विकेट लिए हैं।

कप्तान किसे चुनें
वानिंदु हसरंगा ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 2 मैचों में 4 विकेट लिए हैं। उन्हें कप्तान चुन सकते हैं। नुवान तुषारा को उपकप्तान बना सकते हैं।

नोट- फैंटेसी-11 की टीम चुनते समय बेटिंग से जुड़े जोखिमों का ध्यान रखकर ही टीम बनाएं और पैसा लगाएं।

