- Hindi News
- Sports
- Cricket
- T20 World Cup 2024: AUS Vs NAM Australia Vs Namibia Antigua Sir Vivian Richards Stadium Wednesday.
कुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में लगातार तीसरी जीत के साथ सुपर-8 में जगह पक्की कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को नामीबिया को पर 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।
एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया। नामीबिया की टीम पहले बैटिंग करते हुए 17 ओवर में 72 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में ऑस्ट्रेलियन ने महज 5.4 ओवर में 1 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में पहुंचने वाली दूसरी टीम है। साउथ अफ्रीका इस स्टेज पर पहले ही पहुंच चुका है।
ऑस्ट्रेलिया ग्रुप-बी में टॉप पर
ऑस्ट्रेलिया की टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप बी में है। इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया के अलावा, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया और ओमान की टीमें हैं। ऑस्ट्रेलिया अपने तीनों मैच जीतकर 6 पॉइंट के साथ ग्रुप में पहले नंबर पर है। स्कॉटलैंड के 5 पॉइंट्स है और वह दूसरे नंबर पर है।

एडम जम्पा ने 4 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया-नामीबिया का केवल 1 इंटरनेशल मैच में सामना हुआ
ऑस्ट्रेलिया और नामीबिया अब तक एक भी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में आमने-सामने नहीं हुई हैं। दोनों के बीच केवल एक इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया है। यह 2003 वनडे वर्ल्ड कप में खेला गया था। तब ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट के खोकर 301 रन बनाए थे। जवाब में नामीबिया 14 ओवर में 45 रन पर ऑलआउट हो गई थी और कंगारू टीम यह मैच 256 रन से जीती थी।
ऑस्ट्रेलिया के स्टोयनिस शानदार फॉर्म में
पिछले 2 मुकाबलों के आधार पर ऑस्ट्रेलिया की टीम में मार्कस स्टोयनिस और डेविड वॉर्नर ने शानदार बल्लेबाजी की है। स्टोयनिस ने पिछले 2 मैचों में 97 और वॉर्नर 95 रन बना चुके हैं। वहीं, बॉलिंग में भी स्टोयनिस ने काफी प्रभावित किया है। वे दो मैचों में 4 विकेट लेकर टूर्नामेंट में टीम के टॉप विकेट टेकर हैं।
पिछले 12 महीनों में भी स्टोयनिस ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं, जबकि कप्तान मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

नामीबिया के कप्तान ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए
नामीबिया से कप्तान जेराड इरास्मस ने टूर्नामेंट शानदार बल्लेबाजी की है । उन्होंने 2 मैचों में 65 रन बनाए। बॉलिंग में रूबेन ट्रम्पेलमैन ने नामीबिया के लिए 5 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन दिखाया।
पिछले 12 महीनों में निको डेविन ने सबसे ज्यादा रन बनाए। जबकि, इरास्मस ने सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं।

पिच रिपोर्ट
सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम की पिच बैटर्स को सपोर्ट करती है, खासकर टी-20 फॉर्मेट में बैटर्स को फायदा पहुंचाएगी। जहां खेल आगे बढ़ने पर यह स्पिनरों की भी मदद मिल सकती है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का एवरेज स्कोर यहां 145 से 150 रन के बीच है।
वेदर रिपोर्ट – बारिश की 55 फीसदी आशंका
एंटीगुआ में 12 जून का मौसम काफी अच्छा रहेगा। सुबह के समय हल्की बारिश हो सकती है। मैच वाले दिन यहां का तापमान 32 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया : मिचेल मार्श (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड.
नामीबिया : जेराड इरास्मस (कप्तान), निको डेविन, माइकल वान लिंगेन, जान फ्राइलिनक, मालन क्रूगर, जेजे स्मिट, डेविड विसे, जेन ग्रीन, रूबेन ट्रम्पेलमैन, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज और तांगेनी लुंगामेनी।

