टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस देने वाली दिग्गज कंपनी एक्सिसकेड्स टेक्नोलॉजीज के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। एक्सिसकेड्स टेक्नोलॉजीज के शेयर सोमवार को 10 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 529.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक बड़े अनाउंसमेंट के बाद आई है। एक्सिसकेड्स टेक्नोलॉजीज ने 100 करोड़ रुपये के ऑर्डर के तहत भारतीय सेना को एडवांस्ड काउंटर ड्रोन सिस्टम्स की डिलीवरी शुरू कर दी है। एक्सिसकेड्स टेक्नोलॉजीज के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 848 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 359 रुपये है।
कंपनी ने कहा, यह कॉन्ट्रैक्ट हमारे लिए बड़ा मुकाम
टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि यह कॉन्ट्रैक्ट एक्सिसकेड्स टेक्नोलॉजीज के लिए एक बड़ा मुकाम है। कंपनी ने कहा है कि हमने अपनी तरह के पहले सिस्टम्स की डिलीवरी इंडियन डिफेंस फोर्सेज को की है। एक्सिसकेड्स टेक्नोलॉजीज ने मैन पोर्टेबल काउंटर ड्रोन सिस्टम (MPCDS) डिवेलप किया है, यह देश की डिफेंस क्षमताओं को बढ़ाता है। मेड इन इंडिया MPCDS कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल है, यह बैटरी और मेन पावर दोनों पर काम करता है। यह 5 किलोमीटर की रेंज में अलग-अलग तरह के ड्रोन्स का पता लगाकर उन्हें जाम सकता है।
मोदी 3.0 का पहला बड़ा फैसला, किसानों के खाते में ट्रांसफर होंगे ₹20,000 करोड़
4 साल में 1400% से ज्यादा चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर
एक्सिसकेड्स टेक्नोलॉजीज (Axiscades Technologies) के शेयर पिछले 4 साल में 1400 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 12 जून 2020 को 32.60 रुपये पर थे। एक्सिसकेड्स टेक्नोलॉजीज के शेयर 10 जून 2024 को 529.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 3 साल में एक्सिसकेड्स टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 400 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 11 जून 2021 को 100.85 रुपये पर थे, जो कि अब 529 रुपये के पार पहुंच गए हैं। पिछले 2 साल में कंपनी के शेयरों में 270 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है।
6 महीने में पैसा डबल, 1 शेयर पर 3 शेयर फ्री, खास दिन 20% उछला शेयर

