चाइनीज टेक ब्रैंड वनप्लस की ओर से जल्द इसका लेटेस्ट वियरेबल OnePlus Watch 3 लॉन्च किया जाएगा। इस डिवाइस को अब चाइनीज मिनिस्ट्री ऑफ इंडस्ट्री एंड इन्फॉर्मेशन (MIIT) सर्टिफिकेशन डाटाबेस पर देखा गया है। इस सर्टिफिकेशन से ना सिर्फ स्मार्टवॉच का डिजाइन सामने आया है और इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस का खुलासा भी हो गया है।
MIIT की लिस्टिंग में स्मार्टवॉच का मॉडल नंबर OPWW234 सामने आया है और इसी मॉडल नंबर के साथ ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) और TUV Rheinland पर भी वनप्लस स्मार्टवॉच दिख चुकी है। पिछले OnePlus Watch 2 का मॉडल नंबर OPWWE231 था, ऐसे में नए मॉडल नंबर से कयास लग रहे हैं कि नया वियरेबल इसका सक्सेसर OnePlus Watch 3 होगा।
मौका-मौका! OnePlus फोन पर ₹5000 की छूट, साथ में ₹27,999 की स्मार्टवॉच FREE
ऐसा होगा OnePlus Watch 3 का डिजाइन
सर्टिफिकेशन लिस्टिंग के अनुसार, OnePlus Watch 3 में एक गोल डायल होगा, जो कि OnePlus Watch 2 जैसा ही दिखता है। स्मार्टवॉच में एक रोटेटिंग क्राउन के साथ दो फिजिकल बटन भी होंगे। इसका स्ट्रैप सिलिकॉन या लेदर का होगा और OnePlus Watch 3 का वजन 60 ग्राम के करीब होगा। संकेत मिले हैं कि इसमें Qualcomm Snapdragon Wear W5 प्रोसेसर या फिर अनरिलीज्ड Snapdragon W5 Gen 2 मिल सकता है।
OnePlus Watch 3 के संभावित स्पेसिफिकेशंस
नए वियरेबल के फीचर्स का खुलासा तो फिलहाल नहीं हुआ है लेकिन पता चला है कि इसमें लंबे बैकअप के लिए 500mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है। इसके अलावा इस वॉच को 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। इसके अलावा CMIIT सर्टिफिकेशन से पता चला है कि इस स्मार्टवॉच को eSIM का सपोर्ट मिल सकता है और बिना फोन से कनेक्ट किए वॉच में ऐप्स और बाकी फंक्शंस ऐक्सेस किए जा सकेंगे।
अपने स्मार्टवॉच में चलाएं WhatsApp और बिना फोन करें चैटिंग, काम की ट्रिक
OnePlus Watch 3 की कीमत और लॉन्च डेट की जानकारी अब तक घोषित नहीं की गई है और इसे अगले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टवॉच का इफेक्टिव प्राइस 15,000 रुपये से लेकर 25,000 रुपये के बीच होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

