पूर्व साइंटिस्ट निशांत अग्रवाल को सत्र न्यायालय ने उम्र कैद की सजा सुनाई.निशांत ने पाकिस्तान की ‘सेजल’ फेसबुक आईडी वाली महिला को सीक्रेट बताया. 2017 में 3 लिंक पर क्लिक किया और उससे जुड़े ऐप अपने लैपटॉप पर इंस्टॉल किए.
नई दिल्ली. हाल में आई एक खबर ने सेना, सुरक्षा एजेंसियों सहित तमाम भारतीयों को चिंता में डाल दिया था. जब भारतीय तकनीक पर आधारित ब्रम्होस मिसाइल डेवलप करने में बड़ी भूमिका निभाने वाले पूर्व साइंटिस्ट निशांत अग्रवाल को सत्र न्यायालय ने उम्र कैद की सजा सुनाई. अवार्ड विनिंग इंजीनियर निशांत पर मिसाइल से जुड़ी सीक्रेट जानकारियां विदेशी ताकतों के हाथ सौंपे जाने का आरोप था और कोर्ट ने उन्हें सीपीसी की धारा 235 के तहत उम्र कैद की सजा दी.
मामले की जांच करने वाले यूपी-एटीएस के अधिकारी पंकज अवस्थी का कहना है कि निशांत ने पाकिस्तान की ‘सेजल’ फेसबुक आईडी वाली महिला से बातचीत के दौरान सेना के कई सीक्रेट लीक कर दिए. फेसबुक चैटिंग के दौरान उन्होंने पाकिस्तानी शख्स से बातचीत की और कई अहम जानकारियां लीक हो गईं.
3 ऐप से हो गया कांड
जांच अधिकारी ने कोर्ट को बताया कि सेजल के साथ चैटिंग करते समय निशांत ने उसके निर्देश पर साल 2017 में 3 लिंक पर क्लिक किया और उससे जुड़े ऐप अपने लैपटॉप पर इंस्टॉल किए. ये 3 ऐप Qwhisper, Chat to Hire और X-trust थे. ये ऐप एक तरह के मालवेयर थे, जिसने निशांत के लैपटॉप से सारा डाटा निकाल लिया. जांच में पता चला कि ब्रम्होस मिसाइल से जुड़े कई खुफिया फैक्ट निशांत के पर्सनल लैपटॉप में थे, जो सुरक्षा नियमों का उल्लंघन है.
लिंक्डइन पर भी हुई चैट
जांच में निशांत ने बताया कि उसने लिंक्डइन पर भी सेजल से चैटिंग की थी. जहां सेजल ने उन्हें हायर करने की बात कही थी. उसने निशांत से कहा था कि उन्हें यूके की हेयज एविएशन में नौकरी दिलाएगी. इस तरह निशांत उसके जाल में फंसते चले गए और उसे सेना की जानकारियां दे दी. आखिर में जिंदगी सलाखों के पीछे कट रही है.
कैसे पकड़ में आया आरोपी
मिलिट्री इंटेलीजेंस और यूपी की एंटी टेरोरिज्म स्क्वायड के ज्वाइंट ऑपरेशन में निशांत की काली करतूतों का खुलासा हुआ. निशांत ब्रम्होस मिसाइल डेवलप करने वाली भारत-रूस के ज्वाइंट वेंचर वाली टीम में इंजीनियर थे. इस मिसाइल को डीआरडीओ और रूस के मिलिट्री इंडस्ट्रियल कंसोर्टियम ने साथ मिलकर डेवलप किया है.
Tags: Cyber Attack, Cyber Knowledge, Pakistani Spy, Tech news
FIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 16:35 IST

