ऐप पर पढ़ें
प्रदेश भर के पालीटेक्निक संस्थानों के छात्र-छात्राएं सम सेमेस्टर-वार्षिक परीक्षा को लेकर असमंजस की स्थिति में हैं। प्राविधिक शिक्षा परिषद ने परीक्षा की प्रस्तावित तिथि 22 जून से 14 जुलाई तक प्रस्तावित शेड्यूल के साथ जारी कर दी है। बता दें कि अब परीक्षा में सिर्फ नौ दिन का समय शेष बचा है लेकिन अभी फाइनल परीक्षा शेड्यूल और परीक्षा केन्द्रों की सूची तक जारी नहीं हो सकी है।
सम सेमेस्टर परीक्षा की प्रस्तावित तिथि 22 जून को लेकर अधिकांश छात्र-छात्राओं में आक्रोश की स्थिति है। छात्र-छात्राएं सोशल साइट पर परीक्षा तिथि को कम से कम जुलाई माह के प्रथम सप्ताह तक विस्तारित की मांग कर रहे हैं। इसके पीछे छात्र सबसे बड़ी वजह सम सेमेस्टर का कोर्स पूरा नहीं होना बता रहे हैं। छात्रों का कहना है कि अभी तक 20 से 60 फीसदी तक ही कोर्स पूरा हुआ है। ऐसे में परीक्षा अगर होती है तो परीक्षा में अच्छे अंक नहीं आ पाएंगे। कम से कम पहले कोर्स पूरा हो जाए उसके बाद ही परीक्षा होना चाहिए। पॉलीटेक्निक सम सेमेस्टर में 2.80 लाख से ज्यादा छात्र हैं। इंजीनियरिंग और फॉर्मेसी के छात्र शामिल हैं। मामले में बोर्ड के सचिव अजीत कुमार मिश्रा से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनका फोन नहीं उठा।
तीन महीने नहीं हुई पढ़ाई, छात्र-छात्राएं परेशान
पॉलीटेक्निक छात्रों की मानें तो इंजीनियरिंग इन डिप्लोमा में कक्षाएं 90 दिन चलनी चाहिए। अभी 90 दिन भी पूरे नहीं हुए। छात्रों का कहना है कि कक्षाएं तो लगीं पर पिछले डेढ़ से दो महीने से संस्थानों में शिक्षक ही मौजूद नहीं थे। जिसके चलते कोर्स पूरा नहीं हो सका। फॉर्मेसी के छात्रों का भी यही हाल है। नियमों के मुताबिक वार्षिक परीक्षा वाले इन छात्रों को एक विषय में 1200 घंटे की कक्षाएं होनी चाहिए। लेकिन इनकी काउंसलिंग प्रक्रिया 29 दिसंबर 2023 तक चली। जिसके बाद इनके प्रवेश हुए। फिर चुनाव आ गए।
तीन पाली में प्रवेश परीक्षा 13 से 20 जून तक
प्रदेश में पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 13 से 20 जून तक होगी। कम्प्यूटर आधारित यह प्रवेश परीक्षा तीन पालियों में 13 जून से 20 जून तक आयोजित की जायेगी। इस प्रवेश परीक्षा के लिए चार लाख 12 हजार 759 अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किये गये हैं। यह परीक्षा तीन पॉलियों में आयोजित की जायेगी। प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने बताया कि वर्ष 2024 की पॉलिटेक्निक की प्रवेश परीक्षा कराने की तैयारियां पूरी कर ली गई है।
