WhatsApp अपने करोड़ों यूजर्स के लिए गजब फीचर लाया है। नया फीचर फोटो और वीडियो शेयरिंग से जुड़ा हुआ है। कंपनी इस फीचर के जरिए यूजर्स को फोटो और वीडियो की अपलोड क्वॉलिटी को बाइ डिफॉल्ट HD पर सेट करके रखने का ऑप्शन दे रही है। इस फीचर को सबसे पहले इसी साल मार्च में वॉट्सऐप के बीटा वर्जन में देखा गया था। अब कंपनी इसे सभी ग्लोबल यूजर्स (ऐंड्रॉयड और iOS) के लिए रोलआउट कर रही है। अब तक यूजर्स को एचडी क्वॉलिटी में वीडियो और फोटो सेंड करने के लिए स्क्रीन में ऊपर की तरफ दिए गए एचडी बटन को टैप करना पड़ता था।
नए फीचर के आने से अब यह समस्या दूर हो गई है क्योंकि यूजर अपने वॉट्सऐप अकाउंट से भेजे जाने वाले फोटो और वीडियो की क्वॉलिटी को हमेशा एचडी पर सेट करके रख सकते हैं। वॉट्सऐप में आए इस लेटेस्ट फीचर को सबसे पहले ऐंड्रॉयड पुलिस के Artem Russakovskii ने देखा और इसके स्क्रीनशॉट को अपने X अकाउंट से पोस्ट किया।
मीडिया क्वॉलिटी को बाइ डिफॉल्ट एचडी पर ऐसे करें सेट :-
ऐंड्रॉयड के लिए
1- सबसे पहले अपने फोन में वॉट्सऐप ओपन करें।
2- स्क्रीन में ऊपर की साइड कॉर्नर में दिए गए तीन डॉट पर टैप करें।
3- ड्रॉप डाउन मेन्यू में जा कर सेटिंग्स को सेलेक्ट करें।
4- स्टोरेज और डेटा पर टैप करें।
5- मीडिया अपलोड क्वॉलिटी पर टैप करें और इसे एचडी पर सेट कर दें।
आईफोन के लिए
1- सबसे पहले अपने आईफोन पर वॉट्सऐप खोलें।
2- नीचे कॉर्नर में दिए गए गियर आइकन पर टैप करें।
3- स्टोरेज और डेटा में जाएं।
4- मीडिया अपलोड क्वॉलिटी पर टैप करके एचडी को सेलेक्ट करें।
खुशखबरी! ₹9 हजार से कम में खरीदें सैमसंग के ये तीन फोन, 19 जून तक गजब ऑफर
सेटिंग्स में यूजर्स को मीडिया क्वॉलिटी को बाइ डिफॉल्ट पर सेट करने के लिए स्टैंडर्ड और एचडी का ऑप्शन मिलेगा। स्टैंडर्ड क्वॉलिटी की मीडिया फाइल छोटी साइज की होने के कारण जल्दी अपलोड और सेंड हो जाएगी। वहीं, एचडी क्वॉलिटी की मीडिया फाइल्स का साइज स्टैंडर्ड से 6 गुना ज्यादा होता है और इन्हें सेंड होन में भी अधिक समय लगता है।

