21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बिग बॉस OTT 3 जल्द ही शुरू होने वाला है। इस साल शो के फॉर्मेट और रूल्स में कई बड़े बदलाव देखने मिलेंगे। वहीं अनिल कपूर भी बतौर होस्ट शो में ट्विस्ट लाने वाले हैं। प्रीमियर के दिन नजदीक आने के साथ-साथ शो से जुड़ने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम भी लगातार सामने आ रहे हैं।गदर 2 एक्ट्रेस अमीषा पटेल से भी मेकर्स की बातचीत जारी है, जबकि त्रिदेव एक्ट्रेस सोनम खान, डॉली चायवाला, वायरल वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका को भी शो ऑफर हुआ है।
एक नजर शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स की संभावित लिस्ट और शो से जुड़ी अपडेट्स पर-
त्रिदेव एक्ट्रेस सोनम खान करेंगी शो से वापसी
90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस सोनम खान बिग बॉस ओटीटी 3 से वापसी करने वाली हैं। सोनम की टीम ने दैनिक भास्कर से कन्फर्म किया है कि उन्हें शो ऑफर हुआ है।
तिरछी टोपी वाले और गजर ने किया है इशारा जैसे मशहूर गानों में नजर आईं सोनम आखिरी बार साल 1994 की फिल्म इंसानियत में सनी देओल और अमिताभ बच्चन के साथ नजर आई थीं। सोनम ने त्रिदेव डायरेक्टर राजीव राय से शादी की थी। शादी के कुछ सालों बाद ही उन्हें अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम से धमकियां मिलने लगी थीं, जिसके चलते उन्होंने भारत और फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी और गुमनाम जिंदगी जीने लगीं। बीते साल सोनम इंस्टाग्राम से एक्टिव हुईं और पुरानी तस्वीरें शेयर कर दोबारा चर्चा में आ गईं।

अमीषा पटेल भी बन सकती हैं शो का हिस्सा, फीस पर चल रही है बातचीत
गदरः एक प्रेम कथा और गदर 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रहीं अमीषा पटेल को भी बिग बॉस ओटीटी 3 का ऑफर मिला है। एक्ट्रेस से फिलहाल मेकर्स की फीस को लेकर बात जारी है। अमीषा पटेल से पहले उनके भाई अश्मित पटेल भी बिग बॉस का हिस्सा रह चुके हैं।

वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका को भी ऑफर हुआ शो
सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होने वालीं वड़ा पाव गर्ल उर्फ चंद्रिका दीक्षित को भी बिग बॉस ओटीटी 3 के मेकर्स ने शो ऑफर किया है। फिलहाल उन्होंने शो साइन नहीं किया है, हालांकि उनका शो में आना लगभग कन्फर्म माना जा रहा है।

डॉली चायवाला भी ले सकते हैं शो में एंट्री
सोशल मीडिया सेंसेशन डॉली चायवाला को भी शो ऑफर हुआ है। हाल ही में बिल गेट्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट में डॉली चायवाला के साथ तस्वीर शेयर की थी।

पॉपुलर रेपर भी बन सकते हैं शो का हिस्सा
27 साल के रेपर रोहित कुमार चौधरी को भी मेकर्स ने शो के लिए अप्रोच किया था। हसल फेम रेपर रोहित अपने गानों से चर्चा में रहते हैं। यूट्यूब पर उनके 1.8 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं।

इमली एक्टर साई केतन राव ने साइन किया शो
इमली शो फेम एक्टर साई केतन राव को भी बिग बॉस ओटीटी 3 के मेकर्स की तरफ से ऑफर मिला है। टेली एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार एक्टर ने शो साइन कर लिया है और तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।

सना सुल्ताना के साथ भी मेकर्स की डील हुई कन्फर्म
दिलवाले, गुस्ताखी, रूह जैसे पॉपुलर म्यूजिक वीडियोज में नजर आईं एक्ट्रेस सना सुल्ताना भी बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा बनने वाली हैं। हाल ही में आई टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में शो से जुड़े करीबी सूत्र के हवाले से सना की एंट्री कन्फर्म की गई है।

अरमान मलिक भी होंगे शो का हिस्सा
बिग बॉस के खबरी पेज की मानें तो पॉपुलर यूट्यूबर अरमान मलिक को शो में साइन कर लिया गया है। अरमान मलिक सोशल मीडिया पर दो शादियां कर चर्चा में आए थे। उनकी पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक एक साथ रहती हैं और तीनों साथ मिलकर वायरल वीडियो बनाते हैं। 4 यूट्यूब चैनल्स पर उनके 28 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं।

पति के साथ शो में आ सकती हैं खुशी चौधरी
सोशल मीडिया सेंसेशन खुशी चौधरी भी अपने पति विवेक चौधरी के साथ शो का हिस्सा बन सकती हैं। उन्हें शो ऑफर हुआ है, हालांकि उन्होंने अब तक कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है। खुशी और उनके पति इन्फ्लूएंसर हैं। दोनों का यूट्यूब चैनल भी है। इंस्टाग्राम पर खुशी के 8.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं, जबकि उनके पति विवेक के 1.2 मिलियन फॉलोवर्स हैं।

खतरों के खिलाड़ी 11 के बाद बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा बनेंगी सना मकबूल
टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस सना मकबूल भी बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा बन सकती हैं। सना को आखिरी बार रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11 में देखा गया था। एक्ट्रेस इस प्यार को क्या नाम दूं, कितनी मोहब्बत है 2, अर्जुन, आदत से मजबूर जैसे शोज का हिस्सा रह चुकी हैं।

तारक मेहता के टप्पू भी ले सकते हैं शो में एंट्री
रिपोर्ट्स हैं कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में टप्पू का किरदार निभा चुके भव्या गांधी को भी बिग बॉस ओटीटी 3 के मेकर्स ने अप्रोच किया है। भव्या ने साल 2017 में शो छोड़ा था, जिन्हें राज अनदकत ने रिप्लेस किया था।

सलमान खान की जगह अनिल कपूर करेंगे शो होस्ट
बिग बॉस ओटीटी का पहला सीजन पॉपुलर फिल्ममेकर करण जौहर ने होस्ट किया था। जबकि दूसरे सीजन में सलमान खान शो के होस्ट थे। अब तीसरे सीजन में फिर होस्ट बदला गया है। सलमान की गह अब अनिल कपूर शो होस्ट करेंगे। इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट जियो सिनेमा के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से की गई है।

हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 3 का नया प्रोमो जारी किया गया है, जिसके साथ लिखा गया है, मौसम बदलेगा, तापमान बदलेगा, एके (अनिल कपूर) के आने से अब सब बदलेगा। तैयार हो जाइए फॉर दिस खास सीजन ऑफ बिग बॉस ओटीटी 3, हमारे होस्ट अनिल कपूर के साथ।

सलमान खान लेते थे हर एपिसोड के 12 करोड़, अनिल की फीस 2 करोड़ प्रति एपिसोड
सियासत डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, अनिल कपूर को बिग बॉस ओटीटी 3 होस्ट करने के लिए हर एपिसोड के 2 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। ऐसे में वो हर वीक के 4 करोड़ चार्ज करेंगे। वहीं दूसरी तरफ सलमान खान हर एपिसोड के 12 करोड़ चार्ज करते थे। ओटीटी और टेलीविजन के लिए उन्हें हर हफ्ते 25 करोड़ दिए जाते थे।

