ऐप पर पढ़ें
युवाओं को रोजगार दिलाने में भागलपुर का राजकीय आईटीआई सूबे में पांचवें नंबर पर है। जबकि राजकीय समस्तीपुर पहले नंबर पर है। वहीं राजकीय आईटीआई सुपौल और महिला आईटीआई सुपौल दोनों क्रमश क्रमश दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं।
पटना का राजकीय आईटीआई दीघा चौथे नंबर पर काबिज है। आरा छठे, दरभंगा सातवें, पूर्णिया जिले का बनमनखी आठवें, मुजफ्फरपुर, पटना का बाढ़, मधुबनी सदर और महिला आईटीआई पूर्णिया संयुक्त रूप से नौवें नंबर पर हैं। दरभंगा जिले का आईटीआई बेनीपुर 10वें नंबर पर काबिज है। हाल ही में आईटीआई द्वारा छात्रों के प्लेसमेंट प्रतिशत की विभाग की ओर से रिपोर्ट जारी हुई है। भागलपुर आईटीआई के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के हेड नंदकिशोर सिंह ने बताया कि इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (आईटीआई) में नामांकन के लिए प्रदेश स्तर पर आईटीआई कैट की परीक्षा होती है। इसकी जिम्मेदारी बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन बोर्ड की होती है। बिहार में आईटीआई संस्थानों की संख्या 149 है।
सामान्य संस्थानों की संख्या 111 है, जबकि महिला प्रशिक्षण संस्थान 38 हैं। उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में आईटीआई में युवाओं का रुझान ऑटोमोबाइल सेक्टर में ज्यादा बढ़ा है। इसके बाद इलेक्ट्रिकल, फीटर-वेल्टर व सिविल ट्रेड में छात्रों की रुचि बढ़ी है।
भागलपुर में बीते सवा साल में 873 युवाओं को मिला रोजगार
बिहार में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (आईटीआई) में नामांकन के लिए सरकारी आईटीआई में सीटों में साल 2023 में वृद्धि हुई है। भागलपुर समेत सूबे के सभी 149 आईटीआई में कुल 2744 सीटों की बढ़ोतरी की गई है। आईटीआई में पिछले साल तक 29,652 सीटों पर ही नामांकन हो रहा था। अब सीटों की संख्या 32,396 हो चुकी है। बिहार में आईटीआई में एक और बड़ा बदलाव हुआ है। आईटीआई की कुल सीटों में से 25 फीसदी सीटें अब बंधेज के तहत नहीं होंगी। 8 हजार सीटें अब बंधेज के दायरे से बाहर हो गई हैं। छात्रों को अपने गृह जिले या फिर अभिभावक के सरकारी सेवा वाले जिले में ही नामांकन लेना पड़ता था।
इनके लिए बंधेज के तहत यह सीटें तय होती थीं। लेकिन अब इन 8 हजार सीटों पर किसी भी जिले के छात्र नामांकन ले पाएंगे।
बात अगर भागलपुर जिले की करें तो मार्च 2023 से लेकर जून 2024 तक की अवधि में भागलपुर के राजकीय लीला दीपनारायण औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के कुल 873 छात्र-छात्राओं ने देशभर की अलग-अलग कंपनियों में रोजगार पाया है। राजकीय आईटीआई भागलपुर के आंकड़ों के अनुसार मार्च 2023 में कुल 195 और 13, अप्रैल में 16, जून में 37, अगस्त में 139 और 22, दिसंबर में 79, जनवरी 2024 में 39, फरवरी में 61, मई में 119 और 21 तथा बीते 15 जून को 132 छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट देशभर की अलग-अलग कंपनियों में हुआ है।
इसके अलावा संस्थान के बाहरी छात्रों को मिलाकर अबतक कुल 1200 से ज्यादा युवाओं को यहां से रोजगार मिला है। भागलपुर जिले में महिला आईटीआई मिलाकर कुल चार औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र हैं।
