- Hindi News
- Business
- Business News Update; Share Market, Gold Silver, World Bank India GDP, Elon Musk
नई दिल्ली12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर भारत की GDP से जुड़ी रही। FY2024-25 के लिए वर्ल्ड बैंक ने भारत का GDP अनुमान 6.6% पर बरकरार रखा है। वर्ल्ड बैंक ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ने वाला देश बना रहेगा। वहीं दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी इलॉन मस्क ने एपल की ओपनएआई (OpenAI) के साथ पार्टनरशिप का विरोध किया है।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज बुधवार को तेजी देखने को मिल सकती है।
- रिटेल महंगाई का मंथली और सालाना डेटा जारी किया जाएगा।
- इंडस्ट्रियल और मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्शन का डेटा जारी किया जाएगा।
- ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी के IPO के सब्सक्रिप्शन का आखिरी दिन है।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
1. FY2024-25 में 6.6% रह सकती है भारत की GDP: वर्ल्ड बैंक ने कहा- भारत दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ने वाला देश बना रहेगा

वर्ल्ड बैंक ने FY2024-25 के लिए भारत का GDP अनुमान 6.6% पर बरकरार रखा है। इससे पहले वर्ल्ड बैंक ने अप्रैल में भी FY25 के लिए भारत की GDP का अनुमान 6.6% बताया था।
वर्ल्ड बैंक ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ने वाला देश बना रहेगा। हालांकि, भारत के विस्तार की गति धीमी होने की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2023-24 में उच्च विकास दर के बाद वित्त वर्ष 2024-25 से शुरू होने वाले तीन वित्तीय वर्षों के लिए एवरेज 6.7% प्रति वर्ष की स्थिर ग्रोथ का अनुमान है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2. मस्क ने एपल-ओपनएआई पार्टनरशिप का विरोध किया: कहा- इससे पर्सनल डेटा सेफ नहीं रहेगा, ऐसा हुआ तो ऑफिस में बैन करेंगे एपल के प्रोडक्ट

दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी इलॉन मस्क ने एपल की ओपनएआई (OpenAI) के साथ पार्टनरशिप का विरोध किया है। मस्क ने इसे लेकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- अगर ऐसा होता है तो वह अपनी कंपनी में एपल के प्रोडक्ट इस्तेमाल करने पर रोक लगा देंगे।
एपल ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) को अपनी डिवाइस में और बेहतर करने के लिए चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई के साथ पार्टनरशिप का ऐलान किया है। कंपनी के इस फैसले से लोगों को डर है इससे उनका पर्सनल डेटा सेफ नहीं रहेगा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3. SBI के बोर्ड ने फंड जुटाने की दी मंजूरी: वित्त-वर्ष 2025 में ₹25,073 करोड़ जुटाएगा बैंक, जनवरी में SBI ने ₹5,000 करोड़ जुटाए थे

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 में लोन के माध्यम से 3 बिलियन डॉलर (25,073 करोड़ रुपए) तक जुटाने को मंजूरी दे दी है। देश के सबसे बड़े लेंडर SBI ने 11 जून (मंगलवार) को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी।
SBI ने कहा कि बैंक पब्लिक ऑफर या सीनियर सिक्योर्ड नोट्स के निजी प्लेसमेंट के माध्यम से एक या ज्यादा किस्तों में फंड जुटाएगा, जो अमेरिकी डॉलर या किसी अन्य प्रमुख विदेशी करेंसी में होगा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4. VI को ₹14,000 करोड़ के लोन के लिए अप्रूवल मिला: SBI-कंसोर्टियम ने दी मंजूरी, फंड का यूज 5G सर्विस शुरू करने के लिए करेगी कंपनी

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की अगुवाई में लेंडर्स के एक कंसोर्टियम ने वोडाफोन आइडिया (VI) को 14,000 करोड़ रुपए के लोन के लिए इन-प्रिंसिपल अप्रूवल दे दिया है। वोडाफोन आइडिया 5G सर्विस को लॉन्च करने सहित कई उपायों के माध्यम से अपने घाटे में चल रहे ऑपरेशंस को फिर से पटरी पर लाने की कोशिश कर रही है।
सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि इस बात को लेकर अब तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। हालांकि, वोडाफोन ग्रुप Plc और बिड़ला ग्रुप के बीच जॉइंट वेंचर को पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक और अन्य प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर के बैंकों सहित कई लेंडर्स से इनफॉर्मल कमिटमेंट्स मिले हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
5. इंडिगो के प्रोमोटर राहुल भाटिया ने 2% हिस्सेदारी बेची: शेयरों में 4% की गिरावट, एक साल में 81% से ज्यादा चढ़ा इंडिगो का स्टॉक

इंडिगो एयरलाइन को ऑपरेट करने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयर में 11 जून को 4.22% गिरावट आई है। 83.7 लाख शेयरों की ब्लॉक डील के बाद ये गिरावट देखने को मिल रही है। ब्लॉक डील, 4,406 के ऐवरेज प्राइस पर 3,689 करोड़ रुपए की गई है।
एक दिन पहले कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया था कि लो कॉस्ट एयरलाइन इंडिगो के प्रोमोटर राहुल भाटिया की होल्डिंग कंपनी इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज 2% हिस्सेदारी बेचने का प्लान कर रही है। राहुल भाटिया और उनके परिवार की इंडिगो में 37.75% हिस्सेदारी थी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
6. मई महीने में पैसेंजर व्हीकल्स की सेल्स 4% बढ़ी: ये 3.47 लाख यूनिट्स रही, टू-व्हीलर्स 10% बढ़कर 16.20 लाख से ज्यादा बिके

मई महीने में पैसेंजर व्हीकल्स की सेल्स पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 4% बढ़कर 3,47,492 यूनिट्स हो गई। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने अपनी एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है।
सियाम ने बताया कि मई में 55,763 थ्री-व्हीलर्स बिके, जबकि टू-व्हीलर्स की सेल्स 16,20,084 यूनिट्स रही। मई में थ्री-व्हीलर्स की सेल्स पिछले साल की समान अवधि के 48,610 यूनिट्स से 14.7% ज्यादा रही। टू-व्हीलर्स की बिक्री भी पिछले साल की समान अवधि के 14,71,550 यूनिट्स से 10.1% ज्यादा रही।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…


पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…


