- Hindi News
- National
- Breaking News Live Updates; Delhi Food Factory Fire Accident | Bihar Mumbai News
8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

ओडिशा बीजेपी अध्यक्ष मनमोहन सामल- फाइल फाेटो
ओडिशा में अब नई सरकार 12 जून को शपथ लेगी। पहले शपथ 10 जून को होनी थी। आंध्र प्रदेश में भी भाजपा के सहयोगी टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू 12 को ही मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। ओडिशा में बीजेपी ने 147 विधानसभा सीटों में से 78 सीटें जीती हैं। ओडिशा के लिए अब तक मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं हुई है।
आज की बाकी बड़ी खबरें…
सिक्किम के मुख्यमंत्री के रूप में SKM प्रमुख पीएस तमांग का शपथ ग्रहण आज

सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के प्रमुख पीएस तमांग और उनकी मंत्रिपरिषद आज शपथ ग्रहण करेगी। पहले यह समारोह 8 जून को होना था। बाद में इसे 10 जून तक आगे बढ़ा दिया गया। तमांग अपनी कैबिनेट के साथ पलजोर स्टेडियम में शपथ लेंगे। इसके पहले विधायक दल की बैठक के दौरान नवनिर्वाचित एसकेएम विधायकों ने सर्वसम्मति से मोदी को पार्टी का समर्थन देने का प्रस्ताव अपनाया। एसकेएम ने 32 में से 31 सीटें पर जीत हासिल की है।
मेघालय के खासी हिल्स में भूकंप के झटके

मेघालय के पश्चिमी खासी हिल्स में रविवार देर रात 2:23 बजे भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इस की तीव्रता 3.3 रही।
कनाडा के खुफिया एजेंसी प्रमुख इस साल दो बार गुपचुप भारत आए

कनाडा की खुफिया एजेंसी के प्रमुख विग्नॉल्ट ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से संबंधित मामले की जानकारी भारतीय अधिकारियों को देने के लिए फरवरी और मार्च में दो बार भारत की चुपचाप यात्रा की। कनाडाई सुरक्षा खुफिया सेवा (सीएसआईएस) के निदेशक विग्नॉल्ट ने हत्या की ओटावा जांच के दौरान सामने आई जानकारी साझा की है।

