49 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

एक्टर अश्मित पटेल ने हाल ही में चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि मर्डर की शूटिंग के वक्त एक सीन फिल्माने के दौरान मल्लिका शेरावत ने उन पर गलत इल्जाम लगाया था। मल्लिका का आरोप था कि सीन के आड़ में अश्मित ने जानबूझकर उनका गला दबाने की कोशिश की है।
अब इस घटना पर अश्मित ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया कि मल्लिका ने उन पर झूठा इल्जाम लगाया था। बिना गलती के उनसे माफी मांगने के लिए कहा गया था। लेकिन उन्होंने माफी नहीं मांगी थी क्योंकि बाद में सभी लोगों ने कैमरे पर असलियत देख ली थी।
हालांकि इसके बाद भी झूठे इल्जाम का खामियाजा अश्मित को भुगतना पड़ा। उन्हें किसी बड़े प्रमोशन में नहीं भेजा गया। नतीजतन फिल्म की सफलता का क्रेडिट मल्लिका को ज्यादा मिला।

सिद्धार्थ कानन को दिए इंटरव्यू में अश्मित पटेल ने फिल्म मर्डर के सेट के किस्से शेयर किए। उन्होंने कहा- मैंने फिल्म में मल्लिका के पति का किरदार निभाया था। कहानी के मुताबिक, मेरे और मल्लिका के किरदार में हमेशा मनमुटाव रहता था। पर्दे पर हमारी बॉन्डिंग में वो टेंशन दिखे, इसलिए मैं रियल लाइफ में भी मल्लिका से दूर ही रहता था।
एक-दो बार मल्लिका ने कोशिश की कि रियल लाइफ में हमारे बीच सब ठीक हो जाए, लेकिन मैंने ऐसा नहीं होने दिया। मैं नहीं चाहता था कि इसका असर पर्दे पर पड़े। वो इस चीज को समझ नहीं पाईं। डायरेक्टर अनुराग बसु ने मुझसे यह नहीं कहा कि मैं मल्लिका को यह बता दूं। नतीजतन रियल लाइफ में भी दूरी बढ़ती गई।
क्या थी पूरी घटना?
अश्मित ने आगे बताया- एक सीन था, जहां मुझे मल्लिका का गला दबाना था। मैंने एक बार नसीरुद्दीन शाह से पूछा था कि कैमरे पर किसी का गला घोंटने का सही तरीका क्या है। उन्होंने मुझे एक टेक्नीक सिखाई थी। उसी टेक्नीक के साथ मैंने वो शॉट दिया, लेकिन मल्लिका ने उसे मुद्दा बना दिया। उन्होंने कहा कि मैंने उनका गला जोर से दबा दिया है।
इसकी शिकायत उन्होंने प्रोड्यूसर महेश भट्ट से भी कर दी। भट्ट साहब ने मुझसे माफी मांगने के लिए कहा। तब मैंने बताया कि मैंने ऐसा कुछ नहीं किया है। अगर किसी को विश्वास नहीं है तो वो कैमरे में देख सकता है। सब ने कैमरे पर वो शॉट देखा, जिससे पता चला कि मैंने कुछ गलत नहीं किया है।

फिल्म मर्डर 2004 में रिलीज हुई थी। फिल्म में मल्लिका शेरावत, इमरान हाशमी और अश्मित पटेल जैसे कलाकार दिखाई दिए थे। 5 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 21.13 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म की सफलता देख इसके दो सीक्वल मर्डर 2 और मर्डर 3 भी बनाए गए थे।

