नई दिल्ली. फ्लिप फोन की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है. स्मार्ट फीचर्स और स्टाइलिश डिजाइन इसे खास बनाते हैं. फ्लिप फोन डुअल डिस्प्ले, दमदार प्रोसेसर, अडवांस स्टोरेज, बेहतर कैमर और फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स के साथ आते हैं, जो यूजर्स के एक्सपीरियंस बेहद शानदार बनाते हैं. यूजर्स को स्मार्टफोन के मुकाबले फ्लिप फोन काफी ज्यादा पसंद आ रहे हैं. एक स्टडी में यह खुलासा हुआ है.
एक स्टडी से पता चलता है कि जेन जेड (Gen Z) और युवा मिलेनियल्स (Millennials) के बीच फ्लिप फोन फिर से लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं. रीफर्बिश्ड टेक बेचने वाली ऑनलाइन सर्विस डेक्लुट्टर (Decluttr) की रिपोर्ट है कि पिछले साल फ्लिप फोन की ऑनलाइन सर्च में 15,369 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

