स्पोर्ट्स डेस्क3 दिन पहले
- कॉपी लिंक

टी-20 वर्ल्ड कप के 32वें मुकाबले में न्यूजीलैंड ने युगांडा पर एक आसान जीत दर्ज की। युगांडा ने एक बार फिर वर्ल्ड कप में सबसे छोटे टोटल के लिस्ट में जगह बनाई। टीम 18.4 ओवर में 40 रन ही बना सकी। यह टी-20 वर्ल्ड कप का तीसरा सबसे छोटा टोटल रहा।
दोनों के बीच यह किसी भी फॉर्मेट का पहला मैच था। इसके चलते न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने मैच खत्म होने के बाद युगांडा के कप्तान ब्रायन मसाबा को अपनी जर्सी गिफ्ट की।
मैच के मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स…
1. पहले ही ओवर में बोल्ट ने ओबुया को किया क्लीन बोल्ड
युगांडा की पारी का पहला ओवर ट्रेंट बोल्ट ने किया। ओवर की चौथी गेंद उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी। रॉबिन्सन ओबुया ने ड्राइव करने की कोशिश की। लेकिन गेंद हल्की टर्न होकर बैट और पैड के बीच से निकल गई और स्टंप में जा घुसी। ओबुया 0 रन पर आउट हो गए।

रॉबिन्सन ओबुया को ट्रेंट बोल्ट ने बोल्ड किया।
2. फिलिप्स ने पकड़ा शानदार कैच
14वें ओवर की तीसरीं गेंद रचिन रवींद्र ने ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी। युगांडा के दिनेश नाकरानी ने डीप मिड विकेट की ओर शॉट लगाया। न्यूजीलैंड के फील्डर ग्लेन फिलिप्स थोड़ा पीछे खड़े थे। उन्होंने गेंद की तरफ डाइव लगाई और शानदार कैच किया। नाकरानी 4 रन पर आउट हुए।

ग्लेन फिलिप्स ने पकड़ा नाकरानी का कैच। नाकरानी 12 बॉल पर 4 रन बनाकर आउट हुए।
3. अचेलम ने लिया फिन एलन का कैच
युगांडा के रियाजत अली शाह को न्यूजीलैंड की पारी का 5वां ओवर दिया गया। उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद फिन एलन को लेग साइड पर फेंकी। गेंद बल्ले से छूते हुए विकेटकीपर के पास चली गई। कीपर फ्रेड अचेलम ने शानदार कैच किया। एलन को लगा की बॉल बैट से नहीं लगी है। उन्होंने रीव्यू किया। एक एंगल से गेंद बल्ले से लग रही थी। वहीं, एक एंगल से गेंद और बल्ले में गैप था। हालांकि, अंपायर के चेक करने के बाद एलन को आउट करार दिया गया।

युगांडा के कीपर फ्रेड अचेलम ने फिन एलन को 9 रन पर आउट किया।
4. विलियमसन ने मसाबा को दी जर्सी
युगांडा और न्यूजीलैंड पहली बार आमने-सामने थीं। इससे पहले उन्होंने किसी भी फॉर्मेट में कोई मुकाबला नहीं खेला था। गेम पूरा होने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने युगांडा के कप्तान ब्रायन मसाबा को अपनी साइन की हुई जर्सी भेंट की।

मैच में बने रिकॉर्ड्स…
1. युगांडा ने बनाया टी-20 वर्ल्ड कप का तीसरा सबसे छोटा टोटल
युगांडा का प्रदर्शन इस टी-20 वर्ल्ड कप में बेहद खराब रहा। न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में टीम 18.4 ओवर में 40 रन ही बना सकी। यह टी-20 वर्ल्ड कप में तीसरा सबसे छोटा टोटल रहा। इससे पहले इसी वर्ल्ड कप में युगांडा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 39 रन स्कोर किए थे।

2. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने डाले टी-20 वर्ल्ड कप के सबसे ज्यादा मेडन ओवर
न्यूजीलैंड की ओर से इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। टीम के गेंदबाजों ने कुल तीन ओवर मेडन किए और टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे मेडन ओवर डालने के रिकॉर्ड की बराबरी की। टीम की ओर से बोल्ट, साउदी और रचिन ने 1-1 ओवर मेडन किया।

3. युगांडा ने टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे कम रनरेट से बल्लेबाजी की।


