स्पोर्ट्स डेस्क9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

टी-20 वर्ल्ड कप का 19वां मैच भारत और पाकिस्तान के बीच मैच न्यूयॉर्क के नसाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंडिया19 ओवर में 119 रन बनाकर ऑलआउट हो गई है। पाकिस्तान की तरफ से नसीम शाह और हरिस रउफ ने 3-3 विकेट लिए। जबकि मोहम्मद आमिर को 2 विकेट मिला। पाकिस्तान को 120 रन का टारगेट मिला।
भारत की इनिंग में कई मोमेंट्स देखने को मिले। मैच से पहले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के ब्रांड एंबेसडर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी और टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह मैच देखने पहुचें। टॉस के समय रोहित टॉस का सिक्का अपने लोअर में डालकर भूल गए।
IND Vs PAK मैच के पहली इनिंग के मोमेंट्स…
साथ में दिखे शाहीद अफरीदी और युवराज सिंह
मैच के पहले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के ब्रांड एंबेसडर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी और टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह साथ में नजर आए।

तस्वीर में दाहिनी तरफ युवराज सिंह और बाए तरफ शाहीद अफरीदी
गेल ने भारत और पाक के कलर का ब्लेजर पहना
वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों से मिले। भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने उनके ब्लेजर पर ऑटोग्राफ भी दिया। वे ऑरेंज, वाइट और ग्रीन कलर के कॉम्बिनेशन वाले ब्लेजर में नजर आए। यह कलर भारत के तीनों और पाकिस्तान के झंडे के ग्रीन कलर से मिलते हैं।

भारत-पाकिस्तान के झंडे कलर का ब्लेजर पहने क्रिस गेल
टॉस के समय रोहित टॉस का सिक्का भूले
बारिश के बाद दोनों कप्तान टॉस के लिए पहुंचें। टॉस रिप्रेजेंटेटिव रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा को सिक्का उछालने को कहा। रोहित भूल गए थे की टॉस का कॉइन उनके जेब में है। इसके बाद उन्होंने अपने जेब से कॉइन निकालकर टॉस किया। हालांकि टॉस पकिस्तान ने जीता।

टॉस के समय रोहित शर्मा और बाबर आजम
रोहित का पिकअप शॉट
कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी भारतीय पारी की शुरुआत करने आई। दूसरी ओर बाबर आजम ने शाहीन अफरीदी को नई बॉल थमाई। शाहीन ने पहली बॉल फुल लेंथ पर डाली, जिसे रोहित ने फ्लिक कर दो रन लिए और टीम इंडिया का खाता खोला। दूसरी बॉल को डिफेंड करने के बाद रोहित ने गुड लेंथ की लो-हाइट बॉल पर मिडविकेट की दिशा में सिक्स लगाया।

रोहित शर्मा ने 12 बॉल पर 13 रन बनाए
नसीम की पहली बॉल पर कोहली का चौका, फिर कैच आउट हुए
विराट कोहली ने पारी का दूसरा ओवर फेंकने आए नसीम शाह के ओवर की पहली बॉल पर चौका जमाया। उन्होंने खूबसूरत कवर ड्राइव लगाई और गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर पहुंच दिया। फिर अगली बॉल डॉट खेलने के बाद तीसरी बॉल पर कैच आउट हो गए।
वे नसीम की शार्ट लेंथ बॉल पर कवर पॉइंट पर खड़े उस्मान खान को कैच थमाकर आउट हुए। कोहली 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

विराट कोहली ने 3 बॉल पर 4 रन बनाए
पावरप्ले के आखिरी ओवर में पंत को 2 जीवनदान
पावरप्ले का आखिरी ओवर आमिर ने डाला। उन्होंने पहली 2 बॉल पर पंत को कैच आउट करने के मौके गंवाए, लेकिन पहली बॉल पर स्लिप पर इफ्तिखार अहमद और दूसरी बॉल पर कवर पॉइंट के पीछे उस्मान खान से कैच छूट गया। इस ओवर की पहली और पांचवीं बॉल पर चौके आए।

कैच की कोशिश करते पाकिस्तानी खिलाड़ी उस्मान खान
रिलीज इमरान खान
मैच के पहले एक एयरक्रॉफ्ट नसाउ क्रिकेट स्टेडियम के ऊपर से ‘रिलीज इमरान खान’ का संदेश लेकर निकला। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान बीते 10 महीनों से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं।

स्टेडियम के ऊपर से निकलता एयरक्रॉफ्ट
आमिर को लगातार दो बॉल पर विकेट
भारतीय पारी का 15वां ओवर डालने आए मोहम्मद आमिर ने लगातार दो बॉल पर दो विकेट लिए। उन्होंने पहली बॉल पर पंत को बाबर आजम के हाथों कैच कराया। फिर रवींद्र जडेजा को इमाद वसीम के हाथों कैच कराकर चलता कर दिया।

मो. आमिर ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए

