- Hindi News
- National
- Maharashtra NCP Politics Update; Rohit Pawar | Sharad Pawar Vs Ajit Pawar MLA
मुंबई8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रोहित पवार NCP के संस्थापक शरद पवार के पोते हैं। वे करजात जामखेड़ सीट से विधायक भी हैं।
नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के विधायक और शरद पवार के पोते रोहित पवार ने सोमवार को दावा किया है कि NCP (अजित गुट) के 19 विधायक उनके संपर्क में हैं। विधानसभा के मानसून सत्र के बाद वे पाला बदलने को तैयार हैं।
रोहित ने कहा कि ये विधायक अभी पाला नहीं बदल सकते, क्योंकि ऐसा करने पर इन्हें फंड नहीं मिलेगा। मानसून सत्र के बाद पार्टी सुप्रीमो और दादा शरद पवार फैसला लेंगे कि इन विधायकों में से किसे पार्टी में लेना है किसे नहीं।
महाराष्ट्र विधानसभा का सत्र 27 जून से 12 जुलाई तक चलेगा। विधानसभा की 288 सीटों पर अक्टूबर में चुनाव हो सकते हैं। महाविकास अघाड़ी साथ में चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुका है।
2019 के विधानसभा चुनाव में NCP ने 54 सीटें जीती थीं। जुलाई 2023 अजित पवार ने पार्टी तोड़ी और 41 विधायकों के साथ NDA में मिल गए। NDA की महायुति सरकार में उन्हें डिप्टी CM बनाया गया।

रोहित बोले- लोकसभा में कांग्रेस-शिवसेना (UBT) को ज्यादा सीटें दीं, अब हमें चाहिए
विधानसभा चुनाव के लिए MVA में सीट शेयरिंग को लेकर रोहित पवार ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमने शिवसेना (उद्धव गुट) और कांग्रेस को ज्यादा सीटें लड़ने के लिए दी थी। हमें उम्मीद है कि अब विधानसभा चुनाव में ये दोनों पार्टियां हमें ज्यादा सीटें लड़ने देंगे। हालांकि, सीट शेयरिंग का फाइनल फैसला तीनों पार्टियों के हाईकमान द्वारा लिया जाएगा।
रोहित पवार ने कहा है कि NCP से राज्यसभा सांसद प्रफुल पटेल ने कहा कि अगले कैबिनेट विस्तार में वे केंद्रीय मंत्री बनेंगे। इसका मतलब है कि अजित पवार की पार्टी पर प्रफुल पटेल का पूरा नियंत्रण है। अजित पवार ने जनता की भलाई के लिए पार्टी बदली थी या प्रफुल पटेल को ED से बचाने के लिए NCP तोड़ी थी।
MVA में मतभेद की भी चर्चा, 3 पॉइंट्स…
- रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाना पटोले ने दावा किया था कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस राज्य में बड़ी ताकत बनकर उभरी है। उन्होंने सहयोगियों से चर्चा के बिना कहा था कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस 150 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
- उधर, शिवसेना (UBT) ने भी सहयोगियों से चर्चा के बिना विधानपरिषद की 4 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। इन सीटों पर 26 जून को चुनाव होना है।
- उद्धव गुट के फैसले पर कांग्रेस ने नाराजगी जाहिर की थी। नाना पटोले ने उद्धव ठाकरे से मुलाकात के लिए समय भी मांगा था, लेकिन उन्हें समय नहीं दिया गया था। हालांकि, शरद पवार की मध्यस्थता से मामला सुलझ गया था।

लोकसभा में 288 विधानसभा क्षेत्रों में से 150 पर I.N.D.I.A का वोट ज्यादा
लोकसभा के नतीजाें को देखें तो 288 विधानसभा क्षेत्रों में से 150 पर इंडिया का वोट ज्यादा रहा। सूत्रों के मुताबिक, शरद पवार ने अजित के 30 विधायकों को टार्गेट करते हुए उनके खिलाफ मजबूत प्रत्याशी तय किए हैं। अजित गुट के कुछ विधायक फिर पवार पास लौटना चाहते हैं। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद अजित की बैठक में 5 विधायक गैरहाजिर भी रहे थे।
NDA में विधानसभा सीटों की शेयरिंग पर विवाद संभव
महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 4 महीने बचा है। सूत्रों के अनुसार शिंदे या अजित गुट के विधायक तुरंत दल नहीं बदलेंगे। वे 4 महीनों में सत्ता मे रहकर क्षेत्र के लिए बड़ा फंड लेंगे। विधानसभा चुनाव करीब आने पर दल-बदल दिख सकता है।
यह खबर भी पढ़ें…
उद्धव ठाकरे का ऐलान- महाविकास अघाड़ी महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव साथ लड़ेगी

महाविकास अघाड़ी (MVA) महाराष्ट्र में विधानसभा का चुनाव एक साथ लड़ेगी। यह ऐलान शनिवार, 15 जून को गठबंधन की बैठक के बाद शिवसेना (UBT) नेता उद्धव ठाकरे ने किया। उन्होंने ने कहा- लोकसभा चुनाव की जीत MVA के लिए अंत नहीं, बल्कि शुरुआत है। हम सभी दलों को साथ लेकर चुनाव लड़ेंगे। पूरी खबर पढ़ें…

